कश्मीर में पिछले 17 दिन में 27 आतंकी मार गिराए गए: पुलिस महानिदेशक

By भाषा | Published: June 16, 2020 05:18 AM2020-06-16T05:18:29+5:302020-06-16T05:18:29+5:30

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि शांति सुनिश्चित (कश्मीर में) करने के लिए हमने पिछले 16-17 दिन में 27 आंतकियों को मार गिराया।

27 terrorists killed in Kashmir in last 17 days: Director General of Police | कश्मीर में पिछले 17 दिन में 27 आतंकी मार गिराए गए: पुलिस महानिदेशक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsआंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकी पिछले दिनों मारे गए हैं।दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों द्वारा घाटी के लोगों की हत्या किए जाने से आम लोगों में आंतकियों के प्रति गुस्सा है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि घाटी में पिछले 17 दिन में विभिन्न संगठनों के 27 आतंकवादी मार गिराए गए, जिसके चलते आतंकी हताश हैं और अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। डोडा जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सिंह ने संवाददाताओं से कहा, '' शांति सुनिश्चित (कश्मीर में) करने के लिए हमने पिछले 16-17 दिन में 27 आंतकियों को मार गिराया।

ये आंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित थे। वे हताश हुए हैं। अब वे निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत से घाटी के लोगों में आंतकियों के प्रति गुस्सा है। पिछले सप्ताह अनंतनाग जिले में एक कश्मीरी पंडित सरपंच की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने में सुरक्षा चूक के सवाल पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सुरक्षा दैनिक अभ्यास के अधीन है।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा समीक्षा समिति के अधीन है और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

Web Title: 27 terrorists killed in Kashmir in last 17 days: Director General of Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे