JNU से लापता हुए पीएचडी की छात्रा पांचवें दिन मिली, पुलिस को बताई ये हकीकत

By रामदीप मिश्रा | Published: March 15, 2018 11:01 AM2018-03-15T11:01:39+5:302018-03-15T12:22:56+5:30

जेएनयू की छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसने फोन पर बातचीत में कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है। इसके बाद फोन रख दिया था।

26 year old girl PHD scholar in JNU went missing on 10 March | JNU से लापता हुए पीएचडी की छात्रा पांचवें दिन मिली, पुलिस को बताई ये हकीकत

JNU से लापता हुए पीएचडी की छात्रा पांचवें दिन मिली, पुलिस को बताई ये हकीकत

नई दिल्ली, 15 फरवरीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी करने वाली 26 वर्षीय छात्रा 10 मार्च से लापता थी, जिसे पुलिस ने खोज निकाला है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी मिलिंद डोंब्रे ने बताया है कि जेएनयू की लापता छात्र मिल गई है। छात्रा का कहना है कि वह खुद ही चली गई थीं। वह ठीक हैं।  



आपको बता दें कि गुरुवार को उसके लापता होने का पांचवां दिन था। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।  

जानकारी के अनुसार बताया गया था कि छात्रा पूजा कसाना मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है और जेएनयू से इंटीग्रेटेड एम.फिल एंड पीएचडी का कोर्स कर रही है। पूजा के पिता के मुताबिक, उन्‍होंने 10 मार्च को रात में पूजा से बात की थी।

खबरों के अनुसार, छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसने बातचीत में कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है। इसके बाद फोन रख दिया। जब सुबह 11 मार्च को दोबारा फोन लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। उसके बाद से उससे कोई बातचीत नहीं हुई है।

बेटी का फोन लगातार स्विच ऑफ रहने के बाद पिता ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी थी और जेएनयू कैंपस के अंदर उसके हॉस्टल में भी गए थे, लेकिन उसका कमरा बंद मिला था। हर जगह तलाश करने के बाद उसके पिता ने 12 मार्च को पुलिस में एक लिखित शिकायत दी थी। 

आपको बता दें कि इससे पहले जेएनयू से 15 अक्टूबर, 2016 को लापता हुए नजीब अहमद का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला को जेएनयू छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में संदिग्ध नौ छात्रों के मोबाइल फोन की जांच का काम तेज करने का निर्देश दिए थे। अदालत ने जब्त फोन के फोरेंसिक विश्लेषण में देरी पर चिंता जताते हुए प्रयोगशाला को 19 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

Web Title: 26 year old girl PHD scholar in JNU went missing on 10 March

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे