फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाने पर 17 साल की लड़की ने की आत्महत्या, दोस्तों के इंग्लिश बोलने से थी बहुत परेशान, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2022 10:35 PM2022-11-26T22:35:39+5:302022-11-26T22:53:53+5:30

मामले में बोलते हुए हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि नाबालिग अपनी मां और बहन के कहने पर एयर होस्टेस बनने के लिए कोचिंग ले रही थी। उसकी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी, ऐसे में वह इसे लेकर काफी परेशान थी।

17-year-old indore girl committed suicide for not being able to speak fluent English in madhya pradesh | फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाने पर 17 साल की लड़की ने की आत्महत्या, दोस्तों के इंग्लिश बोलने से थी बहुत परेशान, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक 17 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उसने फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाने के कारण अपनी जान ली है। जानकारी के अनुसार, उसे इस बात की चिंता था कि उसके दोस्तों की अंग्रेजी अच्छी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाने से परेशान 17 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात न्यू गौरीनगर कॉलोनी में हुई, जब शैल कुमारी नामक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। 

एयर होस्टेस बनने के लिए सीख रही थी अंग्रेजी

मामले में बोलते हुए हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि पीड़िता की बहन और मां के कहने पर वह एयर होस्टेस बनने की कोचिंग ले रही थी, लेकिन अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण वह अंग्रेजी की अलग से ट्यूशन क्लास ले रही थी। 

दोस्तों की अंग्रेजी अच्छी थी, इससे वह भी परेशान

दिलीप पुरी के अनुसार, परिवार ने दावा किया कि उसके दोस्तों की अंग्रेजी अच्छी होने और उसकी अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से वह अवसाद में रहने लगी थी। अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

परीक्षा में असफल होने के कारण अभ्यर्थी ने की आत्महत्या 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, युवक अजीत यादव (23) प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने से अवसाद में था। 

मामले में बोलते हुए पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने कहा कि युवक अजीत यादव (23) के पिता शिव प्रताप यादव पनकी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि युवक के पिता ने इस संबंध में जानकारी पुलिस को दी। 

पिछले 2 साल से कर रहा था मृत अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

इस पर बोलते हुए डीसीपी ने कहा, "हमें परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि अजीत पिछले दो वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा दे रहा था, लेकिन वह इसे उत्तीर्ण नहीं कर सका और इससे वह गंभीर अवसाद में था।" 

उन्होंने बताया कि अजीत ने अपने चाचा अजय पाल की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि अजय पाल सेना में कार्यरत हैं और छुट्टी पर घर आए थे। कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: 17-year-old indore girl committed suicide for not being able to speak fluent English in madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे