मंदिर से 1000 किलोग्राम की नंदी प्रतिमा को चुराने के मामले में 15 गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 2, 2019 09:56 PM2019-02-02T21:56:27+5:302019-02-02T21:56:27+5:30

वे मूर्ति को जिले की एक नहर के तट पर लेकर गए और इसे तोड़ दिया लेकिन अंदर उन्हें हीरे नहीं मिले।

15 arrested for stealing Nandi statue of 1000 kilograms from temple | मंदिर से 1000 किलोग्राम की नंदी प्रतिमा को चुराने के मामले में 15 गिरफ्तार

फाइल फोटो

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के प्राचीन शिव मंदिर से 1000 किलोग्राम वजन वाली ‘नंदी’ प्रतिमा चुराने के आरोप में शनिवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि राजमहेंद्रवरम में 400 साल पुराने अगस्तेश्वरा स्वामी मंदिर से 24 जनवरी की रात ग्रेनाइट की प्रतिमा की चोरी की घटना की जांच के बाद विशेष पुलिस टीम ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की अफवाह थी कि मूर्ति के अंदर हीरे हैं, और इन्हीं अफवाहों पर भरोसा करके आरोपियों ने मूर्ति को चुरा लिया।

वे मूर्ति को जिले की एक नहर के तट पर लेकर गए और इसे तोड़ दिया लेकिन अंदर उन्हें हीरे नहीं मिले।

क्षेत्र निरीक्षक शिव गणेश ने बताया कि चोरी में और लोगों के शामिल होने का संदेह है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने दल गठित किए थे और जांच शुरू की थी। हमने स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा की और सुरागों का पता लगाया जिनकी वजह से 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई।’’ 

Web Title: 15 arrested for stealing Nandi statue of 1000 kilograms from temple

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे