दिल्ली स्कूल टॉयलेट में छात्र का शव, 3 गिरफ्तार, CCTV में दिखे बाथरूम के अंदर 5 छात्र लड़ते हु

By पल्लवी कुमारी | Published: February 2, 2018 03:17 PM2018-02-02T15:17:41+5:302018-02-02T17:35:29+5:30

दिल्ली के करावल नगर के प्राइवेट स्कूल जीवन ज्योति पब्लिक में 14 वर्षीय 9वीं का छात्र तुषार का शव बरामद हुआ है।

14 year old student found dead body jeewan jyoti school Delhi police detained 3 people and 5 student fight inside the bathroom in cctv | दिल्ली स्कूल टॉयलेट में छात्र का शव, 3 गिरफ्तार, CCTV में दिखे बाथरूम के अंदर 5 छात्र लड़ते हु

दिल्ली स्कूल टॉयलेट में छात्र का शव, 3 गिरफ्तार, CCTV में दिखे बाथरूम के अंदर 5 छात्र लड़ते हु

देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुग्राम के स्कूल जैसी घटना हुई है। दिल्ली के करावल नगर के प्राइवेट स्कूल जीवन ज्योति पब्लिक में एक छात्र की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के टॉयलेट में 14 वर्षीय तुषार का शव मिला है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 आरोप को  गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्कूल के सारे सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं, जिसमें पांच छात्र स्कूल के बाथरूम के अंदर लड़ते देखे गए हैं। इन्ही पांचों छात्र में से तीन छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक छात्र  तुषार का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता कुछ नहीं कहा जा सकता है और ना ही इस यह कंफर्म कहा जा सकता है कि हत्या मारपीट की वजह से ही हुई है।


परिजनों ने दिल्ली पुलिस को दी थी चेतावनी

मृतक तुषार के परिजन स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए देर शाम तक स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और कल शाम 1 फरवरी करावल नगर चौक जाम कर दिया था। परिजनों का कहना था कि अगर 2 फरवरी की शाम तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो वह शव को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह है पूरा मामला

 - उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके के साहतपुर में जीवन ज्योति स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाले 14 वर्षीय तुषार स्कूल की बाथरुम में संदिग्ध हालात में बेहोश मिला था।  जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा बहुत पहले ही मर चुका है।

- वहीं, परिजनों का आरोप है कि स्कूल में ही उसके दोस्तों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि 1 फरवरी की सुबह 10 बजे  बाथरूम में तुषार बेहोश नहीं जबकि वह मरा हुआ था। स्कूल प्रबंधन खुद को बचाने के लिए उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे। तुषार के परिजन स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए देर शाम तक स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते रहे और करावल नगर चौक जाम कर दिया। 

- स्कूल प्रशासन का कहना है कि तुषार को स्कूल में दस्त हो रहा था। जिसके बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई और हॉस्पिटल जाने के बाद उसकी मौत हो गई है। लेकिन घरवालों का कहना है कि यह स्कूल प्रबंधन की एक साजिश है।

- तुषार परिवार के साथ करावल नगर इलाके में तुकनीर नगर के गली नंबर-3 में रहता था। इसके पिता सुनील कुमार और मां निशा है। तुषार इकलौता बेटा था। इसके पिता एमसीडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 

Web Title: 14 year old student found dead body jeewan jyoti school Delhi police detained 3 people and 5 student fight inside the bathroom in cctv

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे