चेन्नई हवाई अड्डाः 1364 जीवित स्टार कुछओं को भेज रहे थे मलेशिया, सीमा शुल्क विभाग ने ऐसे किया नाकाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2022 08:14 PM2022-01-05T20:14:34+5:302022-01-05T20:16:13+5:30

चेन्नई हवाई अड्डाः सामान की जांच की गई तो पाया गया कि 13 में से सात पैकेट में 1364 जीवित भारतीय स्टार कछुए हैं।

1364 live Indian Star Tortoises Malaysia Tamil Nadu Chennai Air Cargo Customs seized handed over rehabilitation | चेन्नई हवाई अड्डाः 1364 जीवित स्टार कुछओं को भेज रहे थे मलेशिया, सीमा शुल्क विभाग ने ऐसे किया नाकाम

कछुए ‘खतरे में पड़ी प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर समझौते’ परिशिष्ट एक में लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है।

Highlightsतस्करी करके मलेशिया भेजने की कोशिश नाकाम कर दी।वन विभाग को सौंप दिया गया है। 

चेन्नईः तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर एयर कार्गो सीमा शुल्क विभाग ने 1364 जीवित स्टार कछुओं को तस्करी करके मलेशिया भेजने की कोशिश नाकाम कर दी।

एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए दक्षिणपूर्व एशिया के देश भेजे जा रहे एक वन्यजीव सामान की अधिकारियों ने जांच की जो 230 किलोग्राम वज़नी था और जिसमें 13 पैकेट में जिंदा कैकड़े होने की जानकारी दी गई थी।

सीमा शुल्क आयुक्त, एयर कार्गो आयुक्तालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सामान की जांच की गई तो पाया गया कि 13 में से सात पैकेट में 1364 जीवित भारतीय स्टार कछुए हैं। उसमें बताया गया है कि ये कछुए ‘खतरे में पड़ी प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर समझौते’ परिशिष्ट एक में लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है। स्टार कछुए वन्यजीव (संरक्षण) कानून 1972 के तहत आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया है। 

Web Title: 1364 live Indian Star Tortoises Malaysia Tamil Nadu Chennai Air Cargo Customs seized handed over rehabilitation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे