रेवाड़ी में ट्रक से अवैध शराब के 1180 डिब्बे बरामद, दो गिरफ्तार, गाजियाबाद में सात किलो गांजे के साथ छह अरेस्ट

By भाषा | Published: August 7, 2020 07:35 PM2020-08-07T19:35:28+5:302020-08-07T19:35:28+5:30

शराब की तस्करी के बारे में जानकारी मिलने के बाद, पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई और रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71 पर बीकानेर मोड़ के पास ‘नाका’ लगा दिया।

1180 cans illegal liquor seized truck Rewari six arrested seven kilograms ganja Ghaziabad | रेवाड़ी में ट्रक से अवैध शराब के 1180 डिब्बे बरामद, दो गिरफ्तार, गाजियाबाद में सात किलो गांजे के साथ छह अरेस्ट

आरोपियों की पहचान बडबर बुहाना निवासी अनिल और सोलाही निवासी सुरेश के रूप में हुई है।

Highlightsगुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाके पर ट्रक को रोककर माल बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।कुछ देर बाद टीम ने एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जांच के दौरान वाहन से शराब बरामद की गई।प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले जांच की जा रही है।

चंडीगढ़/गाजियाबादः अवैध शराब की तस्करी को रोकने के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने रेवाड़ी जिले से एक ट्रक में लाये जा रहे अवैध देशी शराब के 1,180 डिब्बों को बरामद किया है।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाके पर ट्रक को रोककर माल बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘शराब की तस्करी के बारे में जानकारी मिलने के बाद, पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई और रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71 पर बीकानेर मोड़ के पास ‘नाका’ लगा दिया।

कुछ देर बाद टीम ने एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जांच के दौरान वाहन से शराब बरामद की गई।” आरोपियों की पहचान बडबर बुहाना निवासी अनिल और सोलाही निवासी सुरेश के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले जांच की जा रही है।

गाजियाबाद में सात किलो गांजे के साथ छह गिरफ्तार

गाजियाबाद में कौशाम्बी और विजय नगर पुलिस ने मादक पदार्थों के छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलो गांजा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में प्रतिबंधित गांजे की आपूर्ति करते थे और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यश, आदित्य, मयंक, निचिकेता, आसिफ और साजिद के रूप में हुई है। उनके पास से एक कार और एक स्कूटर भी जब्त किया गया है।

गाजियाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 171 अपराधियों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर 171 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 100 ऐसे हैं जो फरार चल रहे थे या उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तक ‘ऑपरेशन प्रहार’के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से एक 10 कुख्यात गुंडों में शामिल है। उन्होंने बताया कि उनमें से 71 को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया है।

Web Title: 1180 cans illegal liquor seized truck Rewari six arrested seven kilograms ganja Ghaziabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे