तेलंगाना: वेश्यालय से मुक्त कराई गई 11 नाबालिग लड़कियां, एक लाख रुपए में खरीदता था एजेंट

By भाषा | Published: July 31, 2018 06:00 PM2018-07-31T18:00:30+5:302018-07-31T18:00:30+5:30

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि तस्कर एजेंट के माध्यम से गरीब परिवारों से इन बच्चियों को खरीदते हैं और वे हर लड़की के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते हैं।

11 minor girls released from Brothel in telengana | तेलंगाना: वेश्यालय से मुक्त कराई गई 11 नाबालिग लड़कियां, एक लाख रुपए में खरीदता था एजेंट

Demo Pic

हैदराबाद 31 जुलाई: तेलंगाना के एक शहर में एक वेश्यालय से ग्यारह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है और इस संदर्भ में छह महिलाओं समेत आठ तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और समेकिल बाल विकास सेवाओं की एक संयुक्त टीम ने कल यादद्रि भोंगिर जिले के यादागिरिगुट्टा में वेश्यालयों पर छापा मारा। उसने सात से 10 साल उम्र की 11 लड़कियों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया। 

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि तस्कर एजेंट के माध्यम से गरीब परिवारों से इन बच्चियों को खरीदते हैं और वे हर लड़की के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते हैं।

आयुक्त के अनुसार तत्पश्चात लड़कियों को वेश्यालय भेजा जाता है और वहां उन्हें यौवनास्था तक रखा जाता है। तस्कर एक डॉक्टर को रखते हैं जो इन बच्चियों को हार्मोन का इंजेक्शन देता है ताकि वे जल्द बड़ी हो जाएं। 

भागवत ने बताया कि मुक्त करायी गयी सभी लड़कियों को बालिका गृह भेज दिया गया है। तस्करों के खिलाफ भादसं एवं पोक्सो की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: 11 minor girls released from Brothel in telengana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे