धोनी का स्केच हाथों में थामे नजर आईं जीवा, मां साक्षी से कहा, 'ये पापा हैं, महेंद्र सिंह धोनी', देखें खूबसूरत Video

Ziva, Sakshi, Dhoni: आईपीएल 2020 खेलने के लिए यूएई गए एमएस धोनी का स्केच हाथों में थामों जीवा से जब मां साक्षी ने पूछा कि ये कौन हैं, तो उन्होंने दिया शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2020 08:34 AM2020-09-10T08:34:53+5:302020-09-10T08:34:53+5:30

Ziva flaunts MS Dhoni sketch in sweet video with mother Sakshi | धोनी का स्केच हाथों में थामे नजर आईं जीवा, मां साक्षी से कहा, 'ये पापा हैं, महेंद्र सिंह धोनी', देखें खूबसूरत Video

पापा धोनी का स्केच हाथों में थामे नजर आईं जीवा (Instagram/Ziva)

googleNewsNext
Highlightsइंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में जीवा पापा एमएस धोनी का स्केच हाथों में थामे नजर आईंधोनी आईपीएल 2020 खेलने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ यूएई में हैं

एमएस धोनी इस समय यूएई में अपनी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) टीम के बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारिों में जुटे हैं। यूएई जाने से पहले धोनी चेन्नई में एक छोटे कैंप के लिए 14 अगस्त को रांची में अपने फार्महाउस से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। 

धोनी और सीएसके के बाकी खिलाड़ी यूएई बिना अपने परिवारों के ही गए हैं लेकिन सीएसके के कप्तान की बेटी जीवा उनको घर से ही चीयर कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी फैन में शुमार जीवा कोविड-19 महामारी की वजह से इस बार स्टैंड में नजर नहीं आएंगी। 

हालांकि उन्होंने अपनी मां साक्षी के साथ बुधवार को एक शानदार वीडियो पोस्ट किया, जिसका कैप्शन है-'पापा की सबसे बड़ी फैन।'

धोनी का स्केच हाथों में पकड़े नजर आईं जीवा, साक्षी ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो में जीवा अपने पिता की एक पेंसिल स्केच पकड़े नजर आ रही हैं और साक्षी उनसे पूछती हैं, जीवा, 'ये कौन है?' जिसके जवाब में जीवा कहती हैं, 'ये पापा हैं।' साक्षी फिर पूछती हैं कि क्या उन्हें पक्का यकीन है। जिसके जवाब में जीवा कहती हैं, 'मुझे पक्का पता है, महेंद्र सिंह धोनी।'

जीवा अपनी मां के साथ नियमित तौर पर आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स को चीयर करने के लिए स्टैंड में नजर आती रही हैं। आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीएसके के तीसरी बार खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद जीवा अपने पिता धोनी के साथ खेलती नजर आई थीं।

चेन्नई सुपरकिंग्स को नए सीजन से पहले दो करारे झटके लगे हैं, सुरेश रैना और हरभजन सिंह टूर्नामेंट से हट गए हैं। हालांकि, पिछले दो लगातार सीजन के फाइनल में पहुंचने की वजह से धोनी की टीम खिताब की सबसे प्रबल दावेदारों में से होगी।

सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को चिर- प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबू धाबी में करेगी।

Open in app