धोनी के लॉन में बेहोश होकर गिरी थी चिड़िया, माही ने यूं बचाई उसकी जान, जीवा ने शेयर की शानदार तस्वीरें

Ziva, MS Dhoni: जीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे पापा धोनी ने उनके लॉन में बेहोश पड़ी चिड़िया की जान बचाने में की मदद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2020 06:49 AM2020-06-10T06:49:38+5:302020-06-10T06:49:38+5:30

Ziva Explain How MS Dhoni Helps Revive Unconscious Bird | धोनी के लॉन में बेहोश होकर गिरी थी चिड़िया, माही ने यूं बचाई उसकी जान, जीवा ने शेयर की शानदार तस्वीरें

धोनी ने अपने घर में बेहोश होकर गिरी चिड़ियी की बचाई जान (Instagram/Ziva Dhoni)

googleNewsNext
Highlightsजीवा ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे पापा धोनी ने की एक बेहोश चिड़िया को ठीक होने में मदद धोनी करीब एक साल से मैदान से दूर हैं, टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जुलाई 2019 में खेले थे

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को मुश्किल परिस्थितियों में शांत दिमाग से काम करने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। मैदान में उनके कूल अंदाज ने टीम इंडिया को कई बार मुश्किलों से उबरने में मदद की। धोनी की मुश्किल में भी तेज निर्णय लेने की क्षमता एक बार फिर नजर आई, जब उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी ने उनके साथ एक टीम की तरह काम करते हुए उनके लॉन में बेहोश मिली एक चिड़िया को होश में लाने में मदद की। 

इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए जीवा ने समझाया कि कैसे उनके पिता की तेज निर्णय लेने की क्षमता ने उस चिड़िया की जिंदगी बचाने में मदद की।

जीवा ने बताया कैसे बेहोश चिड़िया को पापा धोनी ने किया ठीक

जीवा की पोस्ट में लिखा है, 'आज शाम को मैंने अपने लॉन में एक चिड़िया को बेहोश देखा। मैंने मम्मा और पापा को बुलाया। पापा ने चिड़िया को अपने हाथों में उठाया और उसे थोड़ा पानी पिलाया। कुछ देर बाद उसने अपनी आंखें खोली। हम सभी खुश थे।'

जीवा ने समझाया, 'हमने कुछ पत्तियों के ऊपर उसे एक टोकरी में रख दिया। मम्मा ने बताया कि ये क्रिमसन-ब्रेस्टेड बारबेट है और उसे कॉपरस्मिथ भी कहा जाता है। कितनी सुंदर, सुंदर सी छोटी चिड़िया।'

जीवा ने लिखा, 'फिर अचानक ही वह उड़ गई। मैं उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन मम्मा ने मुझसे कहा कि उसे अपनी मां के पास जाना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं उससे फिर मिलूंगी!' 

धोनी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार करीब एक साल पहले 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान खेले थे। उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस टी20 लीग को स्थगित करना पड़ा।

Open in app