IND Vs AUS: विराट कोहली की मैदान पर आक्रामकता पर जहीर खान ने कही बड़ी बात

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी जहीर खान के राय से सहमति जताई।

By भाषा | Published: December 19, 2018 09:07 PM2018-12-19T21:07:04+5:302018-12-19T21:07:04+5:30

zaheer khan says virat kohli does not need to change his aggression | IND Vs AUS: विराट कोहली की मैदान पर आक्रामकता पर जहीर खान ने कही बड़ी बात

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार ने अपने मैदानी व्यवहार के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहना चाहिए।

एलन बोर्डर, माइक हसी, मिशेल जानसन और यहां तक भारत के संजय मांजरेकर ने कोहली के मैदानी व्यवहार पर नाराजगी जतायी। 

जहीर ने पीटीआई से कहा, 'मैं यही कहूंगा कि विराट को जो सबसे अच्छा लगता है वे उस पर कायम रहें। आपको जिसमें सफलता मिलती है वे उस पर कायम रहें। आपको सफलता के अपने फार्मूले से नहीं हटना चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि बाकी क्या कह रहे हैं। आस्ट्रेलिया में श्रृंखला हमेशा इस तरह से कड़ी होती है।' 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी जहीर की हां में हां मिलायी। प्रवीण ने कहा, 'कोहली अंडर-16, अंडर-19 और रणजी ट्राफी स्तर से ही आक्रामकता के साथ खेलता रहा है। अगर वह भारत की तरफ से खेलते हुए वही आक्रामकता दिखा रहा है तो यह क्या मुद्दा है। मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेली है और मैं कह सकता हूं कि वह आक्रामकता के बिना अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सकता।'

Open in app