'ना कोई बच सके उसके चहल से': युजवेंद्र चहल के 30वें बर्थडे पर सचिन ने खास अंदाज में किया विश, स्टार क्रिकेटरों ने यूं दी शुभकामनाएं

Yuzvendra Chahal turns 30: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के 30वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने किया विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 23, 2020 05:53 PM2020-07-23T17:53:47+5:302020-07-23T17:53:47+5:30

Yuzvendra Chahal turns 30, Sachin Tendulkar lead as birthday wishes pour in on social media | 'ना कोई बच सके उसके चहल से': युजवेंद्र चहल के 30वें बर्थडे पर सचिन ने खास अंदाज में किया विश, स्टार क्रिकेटरों ने यूं दी शुभकामनाएं

युजवेंद्र चहल के 30वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने किया खास अंदाज में विश (Twitter/Sachin Tendulkar)

googleNewsNext

युजवेंद्र चहल गुरुवार (23 जुलाई) को 30 साल के हो गए। भारतीय स्पिनर के लिए सोशल मीडिया पर दुनिया के हर हिस्से से शुभकामनाएं आ रही हैं। कुलदीप यादव चहल को बर्थडे विश करने वाले सबसे पहले क्रिकेटरों में से एक रहे। 

कुलदीप ने ट्वीट किया, 'मेरे साझेदार और सबसे महत्वपूर्ण मैदान के अंदर और बाहर मेरे भाई, युजी चहल को हैपी बर्थडे। आपको स्वास्थ्य, खुशी और ढेरों सफलता और कई और विकेट लेने की शुभकामनाएं।'

सचिन तेंदुलकर ने चहल को खास अंदाज में किया विश

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चहल को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'न कोई बच सके उसके चह(ह)ल से चाहे चेस का गेम या क्रिकेट का मैदान।' जन्मदिन मुबारक युजी!'

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह न चहल को उनके जन्मदिन पर ट्रोल करते हुए मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया। युवी ने लिखा, 'युजी चहल या मुझे आपको मिस्टर चूह कहना चाहिए, वजन बढ़ाने के लिए आपको विशेष शुभकामनाएं, अपने फनी वीडियो और कमेंट से एंटरटेंन करते रहिए। हैपी बर्थडे।'

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने चहल को 'देश का सबसे बड़ा खजाना' बताते हुए मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया।

चहल के 30वें जन्मदिन पर सुरेश रैना ने भी विश किया। 

चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। उन्होंने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में हासिल की थी।

चहल वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज हैं। 

Open in app