युजवेंद्र चहल ने शेयर किया ऋषभ पंत के साथ पुराना वर्कआउट वीडियो, 'क्यों थक रहे हो पंत भाई' कहते हुए लिए मजे

Yuzvendra Chahal, Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत के साथ पुराना वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के मजे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 1, 2020 02:42 PM2020-07-01T14:42:09+5:302020-07-01T14:42:09+5:30

Yuzvendra Chahal Teases Rishabh Pant With Throwback Workout Video | युजवेंद्र चहल ने शेयर किया ऋषभ पंत के साथ पुराना वर्कआउट वीडियो, 'क्यों थक रहे हो पंत भाई' कहते हुए लिए मजे

युजवेंद्र चहल ने शेयर किया ऋषभ पंत के साथ पुराना वर्कआउट वीडियो (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsयुजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत का पुराना वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के मजेचहल को आईपीएल 2020 में खेलना था, लेकिन ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए हो गई है स्थगित

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच निक वेब के साथ अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में, ऋषभ पंत निक वेब के साथ बॉक्सिंग सेशन में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल मजेदार अंदाज में पीछे से पंत के ऐक्शन को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। 

चहल ने पुराना वर्कआउट वीडियो शेयर कर लिए पंत से मजे

इस वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने पंत को मजेदार अंदाज में छेड़ते हुए और कई इमोजी बनाते हुए लिखा है, 'पंत भैया क्यों थक रहे हो, #मेरीट्रेनिंग' 

चहल के इस मजेदार कमेंट ने न केवल फैंस बल्कि ऋषभ पंत का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिन्होंने इसके जवाब में लॉफिंग इमोजी बनाई हैं। 

फैंस ने की युजवेंद्र चहल के फनी अंदाज की तारीफ 

एक फैन ने लिखा, 'ओहहो, युजी आप इतने अच्छे एंटरटेनर हैं।'

एक और यूजर ने लिखा, 'आप बहुत फनी हैं युजवेंद्र चहल।'

चहल और पंत कई मैचों में टीम इंडिया के लिए साथ खेल चुके हैं (Instagram/Yuzi Chahal)
चहल और पंत कई मैचों में टीम इंडिया के लिए साथ खेल चुके हैं (Instagram/Yuzi Chahal)

ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी हर्षल पटेल ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हाहाहाहा, ऐसे ही लगे रहते हैं लोग।'

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलने वाले चहल कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट रुकने के दौरान सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा ऐक्टिव क्रिकेटर्स में से रहे हैं।

ये 29 वर्षीय खिलाड़ी इस दौरान थ्रोबैक तस्वीरों और वीडियो से फैंस का मनोरंजन करता रहा है।

इस लेग स्पिनर को आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए खेलना था, लेकिन कोरोना की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है।

Open in app