World Cup को याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, बोले- माही भाई को आउट होकर लौटते देख नहीं रुके आंसू

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 28, 2019 03:05 PM2019-09-28T15:05:26+5:302019-09-28T15:05:26+5:30

Yuzvendra Chahal says, Struggled to hold back my tears when MS Dhoni got out in World Cup semi-final | World Cup को याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, बोले- माही भाई को आउट होकर लौटते देख नहीं रुके आंसू

World Cup को याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, बोले- माही भाई को आउट होकर लौटते देख नहीं रुके आंसू

googleNewsNext

एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप-2019 के बारे में बातचीत की। इस दौरान चहल ने उस भावुक पल को याद किया जब भारत सेमीफाइनल में हार के बाद खिताबी दौड़ से बाहर हो गया था।

चहल ने बताया कि धोनी के आउट होने के बाद लगा कि विश्व कप अब खत्म हो चुका है। चहल ने कहा "वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जब माही भाई को आउट होकर जाते हुए देखा तो वो काफी दुखद पल था। मेरी आंखों में आंसू थे। जो वर्ल्ड कप में हुआ उसे मैं भूलना चाहूंगा और टी-20 वर्ल्ड कप अगर भारत में आ जाए तो बहुत अच्छा होगा।"

उन्होंने कहा, ‘‘हम नौ मैचों में बहुत अच्छा खेले लेकिन अचानक हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं। बारिश पर हमारा वश नहीं है इसलिए (व्यवधान के लिये) कुछ कहना सही नहीं होगा। यह पहला अवसर था जबकि हम वास्तव में मैदान से जल्द से जल्द होटल लौटना चाहते थे।’’ चहल ने आगे कहा, "मुझे 5-6 साल और क्रिकेट खेलना है। मैं वर्ल्ड कप को भूलना चाहूंगा लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप घर आ जाए तो बहुत बेहतर हो जाएगा।"

बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया की ओर से धोनी ने 72 गेंदों पर 50, जबकि रवींद्र जडेजा ने 59 बॉल में 77 रन बनाए थे।

Open in app