विश्व कप में पहली बार मिला युजवेंद्र चहल को मौका, लेकिन फिलहाल आईपीएल पर है फोकस

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 16, 2019 12:15 PM2019-04-16T12:15:52+5:302019-04-16T12:37:05+5:30

Yuzvendra Chahal focused on World Cup and reviving Royal Challengers Bangalore’s IPL fortunes | विश्व कप में पहली बार मिला युजवेंद्र चहल को मौका, लेकिन फिलहाल आईपीएल पर है फोकस

विश्व कप में पहली बार मिला युजवेंद्र चहल को मौका, लेकिन फिलहाल आईपीएल पर है फोकस

googleNewsNext

अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया, जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी।

प्रदर्शन पर एक नजर: हरियाणा में जन्मे राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 41 वनडे में 4.89 की इकॉनमी के साथ 72 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/6 रहा है। वहीं 31 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में चहल 46 विकेट झटक चुके हैं। टी20 में चहल का सर्वश्रेष्ठ 25/6 है।

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है। यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं।’’

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह टीम का खेल है। यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।’’

विश्व कप-2019 के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app