दिल्ली हिंसा पर युवराज सिंह से लेकर सहवाग तक ने किया ट्वीट, भारतीय क्रिकेटर्स ने शांति की अपील के साथ कहा- जो कुछ भी दिल्ली में हो रहा है वो दिल...

दिल्ली में हो रही हिंसा पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का गुस्सा सामने आ रहा है।

By सुमित राय | Published: February 26, 2020 05:13 PM2020-02-26T17:13:28+5:302020-02-26T17:14:16+5:30

Yuvraj Singh, Virender Sehwag, Harbhajan Singh and Mohammad Kaif react to Delhi violence | दिल्ली हिंसा पर युवराज सिंह से लेकर सहवाग तक ने किया ट्वीट, भारतीय क्रिकेटर्स ने शांति की अपील के साथ कहा- जो कुछ भी दिल्ली में हो रहा है वो दिल...

दिल्ली में हो रही हिंसा पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का गुस्सा सामने आ रहा है।

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया है।दिल्ली में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है।भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया है, जिसमें मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। घटना में 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली में हो रही हिंसा पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का गुस्सा सामने आ रहा है।

युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने दिल्ली में हो रही हिंसा पर अपनी राय रखी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। युवराज सिंह ने कहा कि यह दिल तोड़ने वाला है तो सहवाग ने कहा कि किसी भी तरह का नुकसान दाग की तरह है। वहीं मोहम्मद कैफ ने कहा कि इतिहास में कभी भी घृणा और हिंसा से घर नहीं बसे।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में क्या हो रहा है... यह दिल तोड़ने वाला है। मेरी सभी से गुजारिश है कि कृपया शांति और सौहार्द बनाए रखें। उम्मीद है कि अधिकारी इस तरह की स्थिति को रोकने के लिए सही कदम उठाएंगे। अंत में हम सभी इंसान हैं और हमें एक-दूसरे से प्यार और सम्मान की जरूरत है।'

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि शांत रहें और दिल्ली में शांति बनाए रखें। इस महान देश की राजधानी पर कोई भी चोट या नुकसान दाग की तरह है। मैं सभी के लिए शांति और एकता की अपील करता हूं।'

मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'मानव जाति के इतिहास में कभी भी घृणा और हिंसा से घर नहीं बसे, बल्कि तबाही हुई है। हम इस दुनिया में सबसे जीवंत और विविध हैं। इसे अपनी ताकत की तरह इस्तेमाल कीजिए। प्लीज... अपने बच्चों और भारत के भविष्य के लिए एक साथ खड़े रहिए।''

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''अपने ही अपनों को क्यूं मार रहे हैं??? मेरी आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि प्लीज एक-दूसरे को नुकसान मत पहुंचाइए।''

Open in app