युवराज सिंह ने किया खुलासा, अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद

Yuvraj Singh: बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने बताया है कि अगर उनके ऊपर कभी बायोपिक बनी तो वह अपने रोल में किस ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2020 12:24 PM2020-03-17T12:24:39+5:302020-03-17T12:24:39+5:30

Yuvraj Singh reveals which Bollywood actor he would love to see in his biopic | युवराज सिंह ने किया खुलासा, अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद

युवराज सिंह ने बताया कि अपनी बायोपिक में किस ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थीयुवराज ने बताया कि वह अपनी बायोपिक में किस ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद

युवराज सिंह को भारत के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक माना जाता है। युवराज ने पिछले साल अपने शानदार करियर का समापन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। युवराज ने अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। 

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं और जल्द ही उनके जीवन पर एक बायोपिक बन सकती है। बॉलीवुड में पहले ही कई स्टार खिलाड़ियों के जीवन पर बायोपिक बन चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी की बायोपिक में उनका रोल निभाया था जबकि प्रियंका चोपड़ा ने महान बॉक्सर एमएसी मैरीकॉम की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था। 

युवराज ने बताया अपनी बायोपिक में किस ऐक्टर को देखना करेंगे पसंद

युवराज ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड स्टार को अपना रोल निभाते हुए देखना चाहेंगे। युवराज ने इसके लिए गली बॉय ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को अपनी पसंद बताया। सिद्धांत ने गली बॉय में 'एमसी शेर' का कैरेक्टर निभाया था।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज ने कहा, 'शायद, मैं अपना रोल खुद करूंगा-ये थोड़ा ज्यादा होगा, है ना? देखिए ये तय करना निर्देशक का काम है। अगर ये एक बॉलीवुड फिल्म होगी, तो गली बॉय (2019) में एमसी शेर की की भूमिका निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी एक अच्छा विकल्प हैं, मैं उन्हें फिल्म में देखना पसंद करूंगा।' 

युवराज ने अपने 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में भारत के लए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन है। साथ ही उन्होंने 148 इंटरनेशनल विकेट भी लिए। वह 2011 वर्ल्ड कप में  9 मैचों में 90.50 के औसत से 362 रन बनाकर और 15 विकेट लेते हुए भारत की खिताबी जीत के हीरो रहे थे।

Open in app