रिटायरमेंट के बाद भी युवराज सिंह को है इस बात का मलाल, खुद बताई अपने दिल की बात

आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पछाड़कर 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा था

By भाषा | Published: July 9, 2019 08:27 PM2019-07-09T20:27:36+5:302019-07-09T20:27:36+5:30

Yuvraj Singh regrets not settling in Any IPL Franchise | रिटायरमेंट के बाद भी युवराज सिंह को है इस बात का मलाल, खुद बताई अपने दिल की बात

रिटायरमेंट के बाद भी युवराज सिंह को है इस बात का मलाल, खुद बताई अपने दिल की बात

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने दो विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है।युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया।युवराज के टीम में रहते हुए हैदराबाद (2016) और मुंबई (2019) ने खिताब भी जीता

कोलकाता, नौ जुलाई। युवराज सिंह ने दो विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन इस वामहस्त बल्लेबाज को मलाल है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी अच्छी मांग होने के बाद भी वह किसी भी टीम के साथ ज्यादा समय तक टिक नहीं सके। पिछले महीने संन्यास की घोषणा करने वाले इस हरफनमौला ने अपने आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उनके टीम में रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और मुंबई इंडियंस (2019) ने खिताब भी जीता।

आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पछाड़कर 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा था। 37 साल का यह खिलाड़ी हालांकि कभी किसी टीम का वैसा चेहरा नहीं बन पाया जैसे महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलेर के लिए हैं।

भारतीय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की 91वीं वार्षिक आम बैठक में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद युवराज ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में नहीं बता सकता कि ऐसा क्यों है लेकिन मैं किसी भी टीम के साथ लंबे समय तक नहीं रह पाया। मैं उस तरह किसी टीम के साथ नहीं जुड़ सका जहां करियर के दौरान आप एक या दो फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केकेआर से लगभग जुड़ ही गया था, लेकिन अंतिम समय में आरसीबी के साथ चला गया। आरसीबी के साथ आईपीएल में मेरा सर्वश्रेष्ठ समय था। केकेआर के लिए नहीं खेलना मेरे लिए दुर्भाग्यशाली रहा।’’

सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैम्पियन बनाने में युवराज ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन इस कलात्मक बल्लेबाज के लिए इस साल नीलामी के पहले दौर में किसी ने बोली नहीं लगायी। मुंबई इंडियंस ने उनके लिए एक करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा।

पिछले सत्र में मुंबई के लिए खेलने वाले युवराज ने कहा, ‘‘मुझे इससे कोई शिकायत नहीं। इन टीमों के साथ खेलना शानदार रहा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के साथ चैम्पियन बनना अच्छा अनुभव रहा।’’

पहले टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘2007 में पहले टी20 विश्व कप ने टी20 को लेकर क्रिेकेट की दुनिया को बदल दिया। ओवर की पांचवीं गेंद यार्कर थी लेकिन मैंने उसे भी सीमारेखा के पार भेज दिया। वह मेरा दिन था।’’

Open in app