युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर बड़ा ऐलान, बताया कब लेंगे फैसला

2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के दमदार प्रदर्शन ने भारत को चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2018 10:44 AM2018-04-23T10:44:30+5:302018-04-23T11:40:50+5:30

yuvraj singh on retirement says will take call on international carrier after 2019 world cup | युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर बड़ा ऐलान, बताया कब लेंगे फैसला

Yuvraj Singh

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: युवराज सिंह ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि 2019 के वर्ल्ड कप के बाद वह अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। युवराज ने आखिरी वनडे पिछले साल जून में खेला था। युवराज फिलहाल आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रह हैं।

युवराज ने कहा, 'मुझे जो भी मौका मिले, मैं 2019 तक खेलने को लेकर आशावान हूं। उस साल के खत्म होने के बाद मैं कोई फैसला लूंगा। हर किसी को कुछ समय बाद कोई फैसला लेना होता है। मैं साल 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं और अब 17-18 साल हो गए। इसलिए. मैं 2019 के बाद निश्चित तौर पर कोई फैसला लूंगा।'


युवराज ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर भी बात की और कहा कि टीम की कोशिश पहले टॉप-4 में पहुंचने की है। युवराज ने कहा, 'हमारी कोशिश पहले शीर्ष-4 में क्वॉलिफाई करने की है और मुझे लगता है कि इस बार हमें बहुत अच्छी टीम मिली है। हमारे पास आक्रामक बैटिंग है और शानदार गेंदबाज भी हैं। हमें उम्मीद है कि हम क्वॉलिफाई करेंगे और फिर देखेंगे कि फाइनल जीतते हैं या नहीं।'

हालांकि, इस आईपीएल में युवराज का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। युवराज ने अब तक पांच मैचों में केवल 36 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के दमदार प्रदर्शन ने भारत को चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। (और पढ़ें- RR VS MI: जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले IPL मैच में मचाई सनसनी, एक ओवर में झटके तीन विकेट)

Open in app