यूसुफ, जयसूर्या सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में खेलेंगे

By भाषा | Published: February 27, 2021 03:35 PM2021-02-27T15:35:15+5:302021-02-27T15:35:15+5:30

Yusuf to play in Jayasuriya Road Safety World Series | यूसुफ, जयसूर्या सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में खेलेंगे

यूसुफ, जयसूर्या सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में खेलेंगे

googleNewsNext

रायपुर, 27 फरवरी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान, नमन ओझा और विनय कुमार पांच मार्च से यहां शुरू होने वाली ‘सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज)’ में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे।

शनिवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में जयसूर्या के अलावा रसेल अर्नाल्ड और उपुल थरंगा जैस क्रिकेटर शामिल है।

इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगा जबकि श्रीलंका लीजेंड्स छह मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।

इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस टी20 लीग का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।

टीमें

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app