बांग्लादेश का युवा क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, बोर्ड ने लगाया 2 साल का बैन

काजी अनिक इस्लाम को नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेथमफेटामाइन के लिए पॉजिटिव पाया गया था...

By भाषा | Published: July 27, 2020 02:46 PM2020-07-27T14:46:11+5:302020-07-27T14:46:11+5:30

Young Bangladesh pacer handed two-year ban for doping violation | बांग्लादेश का युवा क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, बोर्ड ने लगाया 2 साल का बैन

बांग्लादेश का युवा क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, बोर्ड ने लगाया 2 साल का बैन

googleNewsNext

बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने दो साल के लिए प्रतिबंधित किया है। काजी ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिये थे। उसे उसी साल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेथमफेटामाइन के लिए पॉजिटिव पाया गया।

बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया, ‘‘अनिक के मामले में, बीसीबी ने उनके दोष पर विचार करते समय युवा और अनुभवहीनता को ध्यान में रखा था। तथ्य यह है कि उन्होंने अपने खेल में प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं किया। यह उनकी डोपिंग रोधी की सीमित जनकारी के कारण हुआ। जब उन्हें इस बारे में सूचित किया गया तो उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया।’’

21 साल के इस खिलाड़ी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसका दो साल का प्रतिबंध आठ फरवरी 2019 से शुरु हुआ है। काजी ने अंडर-19 विश्व कप में खेलने के अलावा प्रथम श्रेणी के चार मैचों में 15 विकेट लिये हैं।

Open in app