साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एल्गर को भारत दौरे पर मिली ये सीख, खुद किया खुलासा

एल्गर ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिये तीसरे टेस्ट मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है।

By भाषा | Published: October 17, 2019 04:48 PM2019-10-17T16:48:00+5:302019-10-17T16:48:00+5:30

You get to know yourself quite a lot in India, says Dean Elgar | साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एल्गर को भारत दौरे पर मिली ये सीख, खुद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एल्गर को भारत दौरे पर मिली ये सीख, खुद किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsएल्गर को एक क्रिकेटर और व्यक्ति के तौर पर खुद को अच्छी तरह से समझने का मौका मिला।उन्होंने कहा, ‘‘भारत आने पर हमेशा आपको काफी अच्छी सीख मिलती है।’’

रांची, 17 अक्टूबर। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि भारत दौरे के दौरान उन्हें एक क्रिकेटर और व्यक्ति के तौर पर खुद को अच्छी तरह से समझने का मौका मिला। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी थी लेकिन इसके बाद टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से रांची में खेला जाएगा।

एल्गर ने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण दौरा है। एक व्यक्ति, एक क्रिकेटर के तौर पर आप बहुत कुछ सीखते हो। मेरा मानना है कि आप एक व्यक्ति के रूप में तब खुद के बारे में काफी जानते हैं जब आप छोटी जगहों पर जाते हैं जहां होटल संभवत: अच्छे नहीं होते और फिर आपको मैदानी चुनौती का सामना करना होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत आने पर हमेशा आपको काफी अच्छी सीख मिलती है।’’

एल्गर ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिये तीसरे टेस्ट मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है भले ही वह पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले यह एक औपचारिक मैच होता लेकिन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण हम इससे अंक हासिल कर सकते हैं। हम अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके अब भी 40 अंक हासिल कर सकते हैं। हम इस मैच में इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसमें अब भी काफी कुछ दांव पर लगा है।’’

पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले एल्गर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अंतिम मैच में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिये अपने ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं कि यह हम सभी के लिये थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाये और अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाये। लेकिन हम सकारात्मक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे है। हम अब भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यह प्रत्येक खिलाड़ी के लिये गौरवशाली क्षण है।’’

एल्गर ने कहा, ‘‘हमें अभी एक मैच खेलना है और हम वास्तव में काफी कुछ बदल सकते हैं। हम आखिरी टेस्ट को लेकर अब भी आशान्वित और सकारात्मक हैं। उम्मीद है कि हम ढेर सारे रन बनाएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में हमने बेसिक्स पर ध्यान नहीं दिया जैसा कि पहले टेस्ट में किया था।’’

Open in app