यॉर्कशर के गेंदबाज ने फेंकी ऐसी खतरनाक यॉर्कर, दो स्टंप उखड़ गए, बल्लेबाज भी क्रीज पर गिर पड़ा, देखें Video

Yorkshire pacer Yorker: यॉर्कशर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने एक ऐसी यॉर्कर फेंकी जिससे बल्लेबाज क्रीज पर गिर पड़ा और उसके दो स्टंप उखड़ गए, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2020 02:08 PM2020-08-04T14:08:24+5:302020-08-04T14:08:24+5:30

Yorkshire pacer floors batsman, Sends Stumps Flying with Lethal Yorker | यॉर्कशर के गेंदबाज ने फेंकी ऐसी खतरनाक यॉर्कर, दो स्टंप उखड़ गए, बल्लेबाज भी क्रीज पर गिर पड़ा, देखें Video

यॉर्कशर के पेसर मैथ्यू फिशर की खतरनाक यॉर्कर पर बल्लेबाज गिर पड़ा और बोल्ड हो गया (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsयॉर्कशर के गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने एक दमदार यॉर्कर पर अपने बल्लेबाज को किया बोल्डफिशर की इस खतरनाक यॉर्कर पर बल्लेबाज के दो स्टंप उखड़ गए और वह क्रीज पर गिर पड़ा

लसिथ मलिंगा ने खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों को बोल्ड करने की कला से सुर्खियां बटोरीं। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने ये बागडोर संभाली और यॉर्कर फेंकने के मामले में वर्तमान में दुनिया के सबसे आगे हैं। 

हाल ही में यॉर्कशर के गेंदबाज मैथ्यू फिशर की खतरनाक यॉर्कर से जिस तरह से स्टंप्स उखड़े और बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आया उसे देखकर दुनिया हैरान रह गई।

यॉर्कशर के गेंदबाज की दमदार यॉर्कर, हैरान रह गए फैंस

मैथ्यू फिशर ने ये अविश्वसनीय यॉर्कर डरहम के खिलाफ बॉल विलिस ट्रॉफी के दौरान फेंकी। फिशर ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 19 गेंदों में तीन रन देते हुए 4 विकेट लिए। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी यॉर्कर फेंकी 
जिससे बल्लेबाज के दोनों स्टंप (मिडिल) उखड़कर हवा में लहरा उठे जबकि वह खुद क्रीज पर गिर पड़ा।

यॉर्कशर के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर करने के बाद फैंस ने जमकर कमेंट किए। कुछ यूजर ने इस गेंद को अप्राप्य करार दिया।

कोरोना संकट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट का खेल न होने के बाद 8 जुलाई को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। अब इंग्लैंड की टीम 5 अगस्त से पाकिस्तानी टीम की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करेगी।

Open in app