PAK vs NZ: केन विलियम्सन ने जड़ा 19वां शतक, यासिर शाह ने तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड, तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

Kane Williamson: केन विलियम्सन के 19वें शतक के की मदद से न्यूजीलैंड ने अबू धाबी टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 198 रन की बढ़त हासिल कर ली है

By भाषा | Published: December 6, 2018 09:56 PM2018-12-06T21:56:02+5:302018-12-06T21:56:02+5:30

Yasir Shah, Kane Williamson shines, as 3rd Test heads towards a gripping final day in Abu Dhabi | PAK vs NZ: केन विलियम्सन ने जड़ा 19वां शतक, यासिर शाह ने तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड, तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

केन विलियम्सन ने निकोल्स के साथ की 212 रन की साझेदारी

googleNewsNext

अबू धाबी, 06 दिसंबर: पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लेकिन केन विलियम्सन और हेनरी निकोल्स के बीच 212 रन की अटूट साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 

विलियम्सन 139 और निकोल्स 90 रन बनाकर खेल रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 272 रन बनाकर 198 रन की बढ़त हासिल कर ली। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 60 रन था। 

यासिर ने इससे पहले 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अपना 33वां टेस्ट मैच खेल रहे इस लेग स्पिनर ने नाइटवाचमैन विल सोमरविले (चार) को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट का सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया। ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

लेकिन पाकिस्तान के नाम पर आज केवल यही उपलब्धि रही। विलियम्सन और निकोल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करके पाकिस्तान की मैच और सीरीज अपने नाम करने की उम्मीदों को करारा झटका पहुंचाया। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। 

शाहीन शाह अफरीदी ने रॉस टेलर (22) को आउट करके पाकिस्तान की उम्मीद जगायी लेकिन इसके बाद विलियम्सन और निकोल्स ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया। विलियम्सन ने इस बीच अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह अब तक 282 गेंदें खेलकर 13 चौके लगा चुके हैं जबकि निकोल्स की 248 गेंदों की पारी में आठ चौके शामिल हैं। 

Open in app