WTC final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 444 रनों का विशाल लक्ष्य, 270/8 के स्कोर पर पारी को घोषित किया

खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है।

By रुस्तम राणा | Published: June 10, 2023 07:02 PM2023-06-10T19:02:10+5:302023-06-10T19:14:37+5:30

WTC final 2023 Australia set huge target of 444 runs in front of India, declared innings at 270/8 | WTC final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 444 रनों का विशाल लक्ष्य, 270/8 के स्कोर पर पारी को घोषित किया

WTC final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 444 रनों का विशाल लक्ष्य, 270/8 के स्कोर पर पारी को घोषित किया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहेजबकि मिचेल स्टार्क और लाबुशेन ने 41-41 रनों का योगदान दियाभारत की तरफ से गेंदबाज लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए

WTC final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी को घोषित किया। इसी के साथ कंगारू टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि मिचेल स्टार्क और लाबुशेन ने 41-41 रनों का योगदान दिया। जबकि भारत की तरफ से गेंदबाज लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 23 ओवर के स्पेल में 58 रन दिए। 

उनके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके। जबकि सिराज के नाम इस पारी में एक विकेट रहा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 4 विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने 8 विकेट खोकर 270 रन पर अपनी दूसरी पारी को घोषित किया। 

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मुकाबले में भारत अपनी पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गया था। भारत ऑस्ट्रेलिया से 173 रनों से पीछे था, जिसने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि जिस तरह से ओवल की पिच जवाब दे रही है ऐसे में भारत के लिए 444 रनों का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला है। 

Open in app