वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ खेलने पर क्या है सचिन तेंदुलकर की राय, खुलकर दिया जवाब

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है।

By भाषा | Published: February 22, 2019 05:24 PM2019-02-22T17:24:53+5:302019-02-22T17:24:53+5:30

Would Hate If India Help Pakistan by Not Playing Them, says Sachin Tendulkar | वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ खेलने पर क्या है सचिन तेंदुलकर की राय, खुलकर दिया जवाब

सचिन ने कहा कि विश्व कप में पाक के खिलाफ नहीं खेलकर दो अंक देना गवारा नहीं

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने कहा कि विश्व कप में पाक के खिलाफ नहीं खेलकर दो अंक देना गवारा नहीं।पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

नई दिल्ली, 22 फरवरी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा।

तेंदुलकर ने भी सुनील गावस्कर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिये विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले से हटने के बजाय उसे हराना बेहतर होगा। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद इस मैच से हटने की मांग उठ रही है। 

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। अब फिर से उन्हें हराने का समय है। मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नामेंट में उन्हें मदद मिलेगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे लिये भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा।’’ 

हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है वहीं गावस्कर ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी। 

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहा है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली प्रशासकों की समिति ने कोई फैसला नहीं करने का निर्णय किया।

Open in app