बड़ी खबर: यहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, आईसीसी ने लगाई मुहर

India-New Zealand World Test Championship Final In Southampton: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही अपना बयान दे चुके हैं।

By अमित कुमार | Published: March 10, 2021 04:33 PM2021-03-10T16:33:02+5:302021-03-10T16:52:49+5:30

World Test Championship final between India and New Zealand to be held in Southampton: ICC | बड़ी खबर: यहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, आईसीसी ने लगाई मुहर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की की है। साउथम्पटन और बर्मिंघम को आयोजन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन अब फाइनली आईसीसी ने जगह को लेकर घोषणा कर दी है।

India-New Zealand World Test Championship Final In Southampton: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में हैंपशर बाउल में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा। 

पहले फाइनल का आयोजन लार्ड्स में होने की संभावना थी लेकिन आईसीसी बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 के संभावित जोखिम को कम से कम करके इसका सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिये स्थान बदलने का फैसला किया।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘हैंपशर बाउल का चयन करने में आईसीसी ने 2020 की गर्मियों में जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के अनुभव का इस्तेमाल किया। ’’इसमें कहा गया है, ‘‘यह स्थल खेल और अभ्यास की विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिये सर्वश्रेष्ठ संभावित माहौल मिलेगा। ’’

आईसीसी ने कहा, ‘‘अगर ब्रिटिश सरकार कोविड-19 लॉकडाउन में ढील को पूर्व योजना के अनुसार आगे बढ़ाती है तो फिर हैंपशर बाउल में फाइनल देखने के लिये सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है। ’’न्यूजीलैंड फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। भारत ने शनिवार को समाप्त हुई चार मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। (भाषा इनपुट के साथ)
 

Open in app