World Test Championship Points Table: सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के बावजूद भारत नंबर-2 पर खिसका, इस नए नियम ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर पहुंचाया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया अब नंबर-1 बन चुकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 20, 2020 12:13 PM2020-11-20T12:13:47+5:302020-11-20T13:26:55+5:30

World Test Championship (2019-2021) Points Table: World Test Championship (2019-2021) Points Table | World Test Championship Points Table: सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के बावजूद भारत नंबर-2 पर खिसका, इस नए नियम ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर पहुंचाया

World Test Championship Points Table: सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के बावजूद भारत नंबर-2 पर खिसका, इस नए नियम ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर पहुंचाया

googleNewsNext
HighlightsICC ने अचानक बदला नियम।दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया।जीत प्रतिशत ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया नंबर-1

आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका भारत को भारी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अब सबसे ज्यादा 360 अंक हासिल करने के बावजूद नीचे खिसक गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट्स के बाद भी नंबर-1 पर आ गई है।  गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नए नियम के तहत बदलाव किए गए हैं।

जीत प्रतिशत ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया नंबर-1

भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक 4 टेस्ट सीरीज खेली है और उसका 75 फीसदी जीत प्रतिशत है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 सीरीज खेली और जीत प्रतिशत 82.22 फीसदी है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया अब नंबर-1 बन चुकी है।

सोर्स- www.icc-cricket.com
सोर्स- www.icc-cricket.com

ICC World Test Championship Points Table (2019-2021)

टीममैचजीतहारटाईड्रॉरद्दअंक
ऑस्ट्रेलिया1072010296
भारत972000360
इंग्लैंड1584030292
न्यूजीलैंड734000180
पाकिस्तान823030166
श्रीलंका41201080
वेस्टइंडीज51400040
साउथ अफ्रीका71600030
बांग्लादेश3030000

टीम इंडिया के पार फिर होगा नंबर-1 बनने का मौका

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 19 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट शृंखला 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच खेली जानी है। इस दौरान भारत के पास फिर से नंबर-1 बनने का मौका होगा।

लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल पर संकट के बादल

दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण का फाइनल मैच अगले साल होना है। अंतरराष्ट्रीय निकाय और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच वित्तीय समझौते की कमी के कारण ऐतिहासिक लॉर्ड्स से WTC के फाइनल को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। 

Open in app