साल 2019 में 2442 रन बनाने के बावजूद रोहित शर्मा को है इस बात का मलाल, बताया अपना फ्यूचर प्लान

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह साल बहुत अच्छा रहा।

By भाषा | Published: December 23, 2019 11:48 AM2019-12-23T11:48:38+5:302019-12-23T11:48:38+5:30

World Cup win would have been nice, but enjoyed Batting through 2019, says Rohit Sharma | साल 2019 में 2442 रन बनाने के बावजूद रोहित शर्मा को है इस बात का मलाल, बताया अपना फ्यूचर प्लान

साल 2019 में 2442 रन बनाने के बावजूद रोहित शर्मा को है इस बात का मलाल, बताया अपना फ्यूचर प्लान

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं।भारतीय उपकप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक जमाए।रोहित शर्मा ने इस साल 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा।

शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं, लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है। भारतीय उपकप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरुआत की। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘‘यह साल बहुत अच्छा रहा। विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता, लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है।’’ विश्व कप में पांच शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा, ‘‘अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं। रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां हैं, लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी, लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।’’

Open in app