भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने विश्व कप टीम पर उठाया सवाल, कहा- टीम संतुलित, लेकिन पंत को इसमें होना चाहिए था

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी का मानना है कि आईसीसी विश्व कप के लिए भारत की ‘अच्छी और संतुलित’ टीम चुनी गई है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ऋषभ पंत को इस टीम में जगह बनानी चाहिए थी।

By भाषा | Published: April 16, 2019 09:25 PM2019-04-16T21:25:40+5:302019-04-16T21:25:40+5:30

World Cup team balanced, but Pant should have made it, Karsan Ghavri | भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने विश्व कप टीम पर उठाया सवाल, कहा- टीम संतुलित, लेकिन पंत को इसमें होना चाहिए था

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने विश्व कप टीम पर उठाया सवाल, कहा- टीम संतुलित, लेकिन पंत को इसमें होना चाहिए था

googleNewsNext

मुंबई, 16 अप्रैल। पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी का मानना है कि आईसीसी विश्व कप के लिए भारत की ‘अच्छी और संतुलित’ टीम चुनी गई है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ऋषभ पंत को इस टीम में जगह बनानी चाहिए थी। घावरी ने कहा कि दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग क्षमता के कारण संभवत: पंत ने टीम में दूसरे विकेटकीपर का स्थान गंवा दिया।

घावरी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे मुताबिक यह काफी अच्छी और संतुलित टीम है लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को इसमें जगह बनानी चाहिए थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं और काफी लोगों ने सोचा कि विकेटकीपिंग क्षमता में उसके पास दिनेश कार्तिक का जवाब नहीं है। विकेटकीपिंग भी महत्वपूर्ण है।’’

घावरी ने कहा, ‘‘लेकिन उसका टीम में होना फायदे की स्थिति होती क्योंकि मेरे अनुसार वह कहीं बेहतर बल्लेबाज है।’’ विश्व कप 1979 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे घावरी ने कहा, ‘‘वह मैच विजेता है और अपने दम पर मैच जिता सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं और कप्तान ने जो भी सोचा हो, मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है।’’

घावरी का मानना है कि अंबाती रायुडू को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के खिलाड़ी की आलराउंड क्षमता ने उसका पलड़ा भारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘शंकर के साथ फायदे की स्थिति यह है कि वह ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजी भी कर सकता है। इस टीम में 1983 की टीम की तरह चार-पांच आलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद से प्रदर्शन के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।’’

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदू बोर्डे ने कहा कि अब टीम में तीन-चार विकेटकीपर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीम में अब तीन या चार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। एक महेंद्र सिंह धोनी, दूसरा कार्तिक, (लोकेश) राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकता है और (केदार) जाधव भी। विकेटकीपर बल्लेबाजों के मामले में यह काफी अच्छी स्थिति है।’’ बोर्डे ने पंत को निराश नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है।

Open in app