ICC World Cup 2019: शमी को नहीं मिला मौका, गेंदबाजी कोच ने भुवनेश्वर को बताया दूसरा तेज गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने बुमराह के नए गेंदबाज के साथी के रूप में कई मैच खेले, लेकिन जब शमी को बाहर करके भुवनेश्वर को चुना गया तो कई लोगों को हैरानी हुई।

By भाषा | Published: June 10, 2019 04:54 PM2019-06-10T16:54:51+5:302019-06-10T16:54:51+5:30

World Cup: Bowling coach Bharat Arun praises Bumrah, Bhuvneshwar | ICC World Cup 2019: शमी को नहीं मिला मौका, गेंदबाजी कोच ने भुवनेश्वर को बताया दूसरा तेज गेंदबाज

ICC World Cup 2019: शमी को नहीं मिला मौका, गेंदबाजी कोच ने भुवनेश्वर को बताया दूसरा तेज गेंदबाज

googleNewsNext

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा कि टीम प्रबंधन की शुरू से ही स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। मोहम्मद शमी ने बुमराह के नए गेंदबाज के साथी के रूप में कई मैच खेले, लेकिन जब शमी को बाहर करके भुवनेश्वर को चुना गया तो कई लोगों को हैरानी हुई।

अरूण ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह तय था कि बुमराह और भुवी नयी गेंद का जिम्मा संभालेंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भुवी अच्छा विकल्प है क्योंकि वह गेंद को अच्छा मूव कराता है और डेथ ओवरों में भी कारगर है। ये दोनों शुरू से ही हमारी पहली पसंद थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, उसे (शमी) भी टूर्नामेंट में मौके मिलेंगे और जब आप टीम में होते हो तो आपको मौके का इंतजार करना पड़ता है और जो मौका मिलता है उसका फायदा उठाना होता है।’’

Open in app