ICC World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सलाह, धोनी को चौथे नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

ICC World Cup 2019: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी की धीमी पारी की आलोचना की गई थी, लेकिन जोंस को लगता है कि...

By भाषा | Published: June 29, 2019 04:31 PM2019-06-29T16:31:42+5:302019-06-29T16:31:42+5:30

World Cup 2019: MS Dhoni should bat at no 4, says Dean Jones | ICC World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सलाह, धोनी को चौथे नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

ICC World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सलाह, धोनी को चौथे नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को मौजूदा विश्व कप में भारत के बचे हुए मैचों में चौथे नंबर के अहम स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी की धीमी पारी की आलोचना की गई थी, लेकिन जोंस को लगता है कि चौथे नंबर पर विजय शंकर को नहीं बल्कि 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलना चाहिए, जबकि बाएं हाथ के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह टीम में अतिरिक्त स्पिन विकल्प मुहैया करा सकते हैं।

जोंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘सामान्य तौर पर जब टीम जीत रही हो तो मैं टीम में छेड़छाड़ नहीं करना चाहता लेकिन मैं चौथे नंबर पर खिलाड़ियों के बारे में चिंतित हूं। मुझे महेंद्र सिंह धोनी के इस स्थान पर आने में कोई समस्या नहीं है और अगर रविंद्र जडेजा थोड़ा बाद में आएं, तो इससे आपको स्पिन में विकल्प मिल जाएगा।’’

जोंस ने कहा कि पिचें और सूखी हो रही हैं जिससे निचले क्रम में बायें हाथ का बल्लेबाज मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा पिचें और सूखीं होंगी इसलिए आपको मदद के लिए निचले क्रम में बायें हाथ की जरूरत होगी। लेकिन मुझे टीम पर भरोसा है और एक मौका और दूंगा।’’

वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये दिनेश कार्तिक को तरजीह दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोगों को लगता है कि जीत हासिल करने वाले संयोजन को बदलना नहीं चाहिए, लेकिन मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विजय शंकर ने ज्यादा कुछ नहीं किया है और अगर हम सेमीफाइनल में खेलने की स्थिति में पहुंचते हैं, तो हमें शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा और अगर हम शुरूआती विकेट चटका लेते हैं तो हमें चौथे नंबर पर मजबूत खिलाड़ी की जरूरत होगी और मैं इसके लिए दिनेश कार्तिक को तरजीह दूंगा।’’

Open in app