World Cup 2019: मिचेल स्टार्क ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए कौन रहे टॉप-5 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 शिकार किए। स्टार्क ने इस टूर्नामेंट दो बार 4, जबकि 2 बार पांच विकेट एक ही पारी में झटके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 15, 2019 12:17 AM2019-07-15T00:17:28+5:302019-07-15T11:56:16+5:30

World Cup 2019: Mitchell Starc: most wicket taker in world cup 2019 | World Cup 2019: मिचेल स्टार्क ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए कौन रहे टॉप-5 गेंदबाज

World Cup 2019: मिचेल स्टार्क ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए कौन रहे टॉप-5 गेंदबाज

googleNewsNext

विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी रहे। स्टार्क ने इस दौरान 27 शिकार किए और उन्होंने दूसरे नंबर पर मौजूद लॉकी फर्ग्यूसन से 6 विकेट अधिक चटकाए। आइए, जानते हैं इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में कौन-कौन टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में शुमार है...

1) मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 शिकार किए। स्टार्क ने इस टूर्नामेंट दो बार 4, जबकि 2 बार पांच विकेट एक ही पारी में झटके।

2) लॉकी फर्ग्यूसन- न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 409 रन देकर 21 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने एक ही पारी में चार विकेट भी लिए।

3) जोफ्रा आर्चर- अपना पहला विश्व कप खेलने वाले इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में 20 शिकार किए। इस दौरान आर्चर ने 488 रन खर्चे।

4) मुस्तफिजुर रहमान- बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने 8 मैचों में 433 गेंदें फेंकी। इस दौरान मुस्तफिजुर ने 20 विकेट झटके। इनमें से 2 पारियों में उन्होंने 5-5 विकेट भी अपने नाम किए।

5) जसप्रीत बुमराह- भारत के इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 18 शिकार किए। इस दौरान बुमराह ने कुल 504 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने महज 371 रन दिए।

Open in app