World Cup 2019: स्टीव वॉ ने कोहली को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन 2 खिलाड़ियों का नाम भी फेहरिस्त में शुमार

World Cup 2019: पिछले साल आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले कोहली से उम्मीद है कि वह भारत को तीसरे बार विश्व कप का चैम्पियन बनाने के अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में जाने से पहले 59.57 की औसत से रन बनाने के साथ 41 शतकीय पारी खेल चुके हैं। 

By भाषा | Published: May 25, 2019 10:33 AM2019-05-25T10:33:13+5:302019-05-25T10:33:13+5:30

World Cup 2019: Kohli among Waugh's three picks | World Cup 2019: स्टीव वॉ ने कोहली को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन 2 खिलाड़ियों का नाम भी फेहरिस्त में शुमार

World Cup 2019: स्टीव वॉ ने कोहली को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन 2 खिलाड़ियों का नाम भी फेहरिस्त में शुमार

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने विश्व कप के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रखा है। वॉ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘ जाहिर है विराट कोहली पहले स्थान पर रहेंगे।’’

पिछले साल आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले कोहली से उम्मीद है कि वह भारत को तीसरे बार विश्व कप का चैम्पियन बनाने के अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में जाने से पहले 59.57 की औसत से रन बनाने के साथ 41 शतकीय पारी खेल चुके हैं। 

वॉ ने दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा है। बटलर शानदार फार्म में चल रहे और उन्होंने हालही में पाकिस्तान के खिलाफ 50 गेंद में शतक लगया था और 77 गेंद में 150 रन की पारी खेली। वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर को तीसरे स्थान पर रखा है। इस स्थान के लिए वॉ ने आरोन फिंच के नाम पर भी विचार किया था।

वॉ ने कहा, ‘‘ आरोन फिंच शानदार खिलाड़ी है और डेविड वार्नर भी। मैं वार्नर के साथ जाउंगा’’ गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल तक निलंबित रहने के बाद वार्नर ने शानदार वापसी की है। वह आईपीएल में शीर्ष रन स्कोरर रहे है।

Open in app