World Cup 2019: कप्तान ने रूट को जमकर सराहा, तारीफ करते हुए बता दिया 'ग्लू'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2019 03:17 PM2019-06-15T15:17:36+5:302019-06-15T15:17:36+5:30

World Cup 2019: Joe Root is the glue that holds England together, says Eoin Morgan | World Cup 2019: कप्तान ने रूट को जमकर सराहा, तारीफ करते हुए बता दिया 'ग्लू'

World Cup 2019: कप्तान ने रूट को जमकर सराहा, तारीफ करते हुए बता दिया 'ग्लू'

googleNewsNext

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जो रूट की प्रशंसा के पुल बांधते हुए इस स्टार बल्लेबाज को ऐसा ‘गोंद’ करार दिया जो टीम को एकजुट रखते हैं। रूट ने शुक्रवार को विश्व कप में दूसरा शतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने यहां वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की शानदार जीत हासिल की जिससे कप्तान मोर्गन ज्यादा प्रभावित थे।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए इतना अहम खिलाड़ी है कि वह ऐसी गोंद की तरह है जो हर चीज को एक साथ मिलाकर रखता है। वह कभी भी एक गेंद में एक रन से कम नहीं बनाता।’’

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की शानदार गेंदबाजी के बाद जो रूट (नाबाद 100) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 19वें वेस्टइंडीज टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि मार्क वुड ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए और वेस्टइंडीज को 44.4 ओवर में 212 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 213 रनों के लक्ष्य को 33.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app