वर्ल्ड कप 2019: ICC ने जारी की मैच अधिकारियों की लिस्ट, इंग्लैंड के इस अंपायर का होगा आखिरी टूर्नामेंट

World Cup 2019: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय अंपायर को जगह मिली है, जानिए कौन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 03:42 PM2019-04-26T15:42:20+5:302019-04-26T15:42:20+5:30

World Cup 2019: ICC Releases List Of Match Officials, Ian Gould set to retire after tournament | वर्ल्ड कप 2019: ICC ने जारी की मैच अधिकारियों की लिस्ट, इंग्लैंड के इस अंपायर का होगा आखिरी टूर्नामेंट

आईसीसी ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी की

googleNewsNext

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में खेले जाने वाले कुल 48 मैचों के प्रबंधन की जिम्मेदारी 16 अंपायरों और 6 मैच रेफरियों को दी गई है। 

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

वर्ल्ड कप के लिए घोषित 22 मैच अधिकारियों में से तीन- कुमार धर्मसेना, पॉल रैफेल और डेविड बून वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। धर्मसेना 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम का हिस्सा थे, जबकि पॉल रैफेल 1999 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम और डेविड बून 1987 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे।

इंग्लैंड के इयान गोल्ड का होगा ये आखिरी वर्ल्ड कप

इंग्लैंड के 61 वर्षीय अनुभवी अंपायर इयान गोल्ड का ये चौथा और आखिरी वर्ल्ड कप होगा। गोल्ड ने इस टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान किया है। 

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर रहे और 1983 वर्ल्ड कप में खेले गोल्ड ने 2006 से अंपायरिंग शुरू की थी और अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। 

वर्ल्ड कप 2019 के लिए घोषित अधिकारियों की पूरी लिस्ट

अंपायर्स: अलीम डार, कुमार धर्मसेना, मरायस इरासमस, क्रिस  गफैनी, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबॉरो, निजेल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल रैफेल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गफ, रुचिरा पल्लियागुरुगे, पॉल विल्सन।

मैच रेफरी: क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, रिची रिचर्डसन।

Open in app