World Cup 2019: इस बार तूफानी बैटिंग से नहीं, बल्कि इस तरह सबको हैरान करना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप में अपनी अनियमित ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं।

By भाषा | Published: May 22, 2019 12:51 PM2019-05-22T12:51:29+5:302019-05-22T12:51:29+5:30

World Cup 2019: Glenn Maxwell keen to control with the ball and finish with the bat | World Cup 2019: इस बार तूफानी बैटिंग से नहीं, बल्कि इस तरह सबको हैरान करना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने आईपीएल छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेला।

googleNewsNext
Highlightsमैक्सवेल विश्व कप में अपनी अनियमित ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं।ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

साउथैम्पटन, 22 मई। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप में अपनी अनियमित ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं। एरॉन फिंच के कप्तान बनने के बाद से मैक्सवेल ने हर मैच में पांच ओवर औसतन डाले हैं। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्होंने औसतन 2.4 ओवर प्रति मैच डाले थे। उन्होंने भारत और यूएई दौरे पर तीन बार दस ओवर का कोटा भी पूरा किया।

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मैने दुबई और भारत में कुछ ओवर गेंदबाजी की। कुछ और ओवर डालकर लय बनाए रखना चाहता था। मैने लंकाशर में काउंटी खेलते समय उसे कायम रखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक अनियमित गेंदबाज के पास लय होना जरूरी है। मैं रन रोकने के लिए गेंदबाजी करता हूं। ऐसे में विरोधी टीम पर दबाव आ जाती है। मैं दूसरे गेंदबाजों के सहायक की भूमिका निभाना चाहता हूं।’’

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर पाने के लिए आईपीएल छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल नहीं खेलना बड़ा फैसला था। लंबे समय में मैं अपनी पहचान दो बार विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में बनाना चाहता हूं, अमीर खिलाड़ी के रूप में नहीं।’’

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

Open in app