World Cup 2019: इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद आईसीसी के 'इस नियम' पर उठे सवाल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

ICC Rule in World Cup 2019 final: आईसीसी वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद, आईसीसी के इस नियम पर उठे सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2019 10:25 AM2019-07-15T10:25:10+5:302019-07-15T10:25:10+5:30

World Cup 2019 final: ICC Trolled after England beat New Zealand in World cup final with number of boundaries rule | World Cup 2019: इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद आईसीसी के 'इस नियम' पर उठे सवाल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद आईसीसी के नियम पर भड़के फैंस

googleNewsNext

इंग्लैंड को रविवार को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक फाइनल में विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है, जबकि इससे पहले वह तीन बार (1979, 1987, 1992) फाइनल में हार चुकी थी।  

इस मैच को वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक माना जाएगा। रविवार को खेले गए इस रोमांचक फाइनल में दोनों ही टीमों के 241 रन बनाने के बाद मैच टाई हो गया, इसके बाद हुए सुपर ओवर में भी दोनों टीमें 15-15 रन ही बना सकी। इसके बाद इंग्लैंड (24) को मैच में न्यूजीलैंड (16) से ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया।

इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किए जाने को लेकर कई दिग्गजों और क्रिकेट फैंस ने सवाल उठाए और आईसीसी के इस नियम की कड़ी आलोचना की।

पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस मैच के बाद ट्वीट किया, '2019 फाइनल को इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड फाइनल के तौर पर याद रखूंगा और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को विजेता के तौर पर याद रखूंगा।' 


न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने लिखा, 'अच्छा काम आईसीसी, आप मजाक हैं!!!'


बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित करने परे उठे सवाल

बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने नियम को लेकर कई फैंस और जानकारों ने आईसीसी की आलोचना करते हुए उसे जमकर ट्रोल किया। कुछ फैंस ने तो ये भी पूछा कि अगर ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया जा सकता है तो ज्यादा सिंगल के आधार पर क्यों नहीं।


कुछ फैंस ने ये भी लिखा कि आईसीसी को सुपर ओवर का नियम बदलने की जरूरत है और सुपर ओवर टाई होने पर एक और सुपर ओवर खेला जाना चाहिए, जिससे दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिलेगा।












न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस रोमांचक मैच के बाद कहा, 'दोनों टीमों ने बहुत कड़ी लड़ाई की। ये आखिरी गेंद तक गया और फिर एक छोटे मैच में भी आखिरी गेंद तक। लेकिन अंत में एक शानदार मैच' 
 
वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, 'इस मैच में काफी कुछ हुआ। मैं केन और उनकी टीम के प्रति सहानुभूति जताता हूं। उन्होंने जो संघर्ष दिखाया वह प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कप्तानी में जो उदाहरण पेश किया वह उनकी और उनकी टीम की प्रशंसा के योग्य है। ये बहुत ही कठिन लड़ाई वाला मैच था।'

Open in app