Eng vs NZ: शतक जड़ते ही जॉनी बेयरस्टो ने बना डाले ये 4 रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

जॉनी बेयरस्टो (106) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।

By सुमित राय | Published: July 3, 2019 08:59 PM2019-07-03T20:59:41+5:302019-07-03T20:59:41+5:30

World Cup 2019, Eng vs NZ: Jonny Bairstow slams ton against New Zealand, achieves historic records | Eng vs NZ: शतक जड़ते ही जॉनी बेयरस्टो ने बना डाले ये 4 रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Eng vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही जॉनी बेयरस्टो ने 4 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

googleNewsNext
Highlightsजॉनी बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का 9वां शतक पूरा किया।वनडे करियर का 9वां शतक पूरा करने के साथ ही बेयरस्टो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जॉनी बेयरस्टो (106) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चेस्टर ले स्ट्रीट के रीवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे विश्व कप-2019 के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 306 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने वनडे करियर का 9वां शतक पूरा किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बेयरस्टो को 32वें ओवर में मैट हेनरी ने स्टंप आउट कराया।

- जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप में बैक-टू-बैक शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शतक से पहले बेयरस्टो ने रविवार को भारत के खिलाफ 111 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

- इस शतक के साथ ही बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए। इससे पहले साल 1983 के वर्ल्ड कप में एलन लैम्ब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ी था।

- जॉनी बेयरस्टो एक वर्ल्ड कप में दो शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में दो शतक जड़ा था। इसके अलावा इस साल जो रूट दो शतक जड़ चुके हैं।

- दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। बेयरस्टो ने 66 पारियों में 9वां शतक जमाया है। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9 शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के पास है, जो 52 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (53) और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम (61) हैं।

Open in app