World Cup 2019 में इस विदेशी टीम को स्पॉन्सर करेगा भारतीय ब्रान्ड

World Cup 2019: कंपनी के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा, ‘‘अमूल आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का मुख्य प्रायोजक होगा। हमारा मानना है कि अफगानिस्तान तेजी से विश्व क्रिकेट में उभर रहा है।’’

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 7, 2019 05:32 PM2019-05-07T17:32:18+5:302019-05-07T17:32:18+5:30

World Cup 2019: Amul to sponsor Afghan team for ICC World Cup | World Cup 2019 में इस विदेशी टीम को स्पॉन्सर करेगा भारतीय ब्रान्ड

World Cup 2019 में इस विदेशी टीम को स्पॉन्सर करेगा भारतीय ब्रान्ड

googleNewsNext

प्रमुख दुग्ध उत्पादक अमूल इंग्लैंड में इस महीने के आखिर में होने वाले आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक होगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ अफगानिस्तान को सालाना 200 करोड़ रुपये के उत्पाद निर्यात करता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा, ‘‘अमूल आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का मुख्य प्रायोजक होगा। हमारा मानना है कि अफगानिस्तान तेजी से विश्व क्रिकेट में उभर रहा है।’’ अमूल तीसरी बार विश्व कप में किसी टीम का प्रायोजक बना है। इससे पहले न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमों को वह प्रायोजित कर चुका है। सोढी ने करार की वित्तीय जानकारी देने से इनकार कर दिया । करार के तहत टीम की जर्सी और अभ्यास किट पर अमूल का लोगो होगा।

विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान का शेड्यूल:

1 जून, शनिवार: अफगानिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल (शाम 6:00 बजे)

4 जून, मंगलवार: अफगानिस्तान वर्सेज श्रीलंका, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ (दोपहर 3:00 बजे)

8 जून, शनिवार: अफगानिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंड, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन    (शाम 6:00 बजे)

15 जून. शनिवार: साउथ अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ (शाम 6:00 बजे)

18 जून, मंगलवार: इंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

22 जून, शनिवार: भारत वर्सेज अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

24 जून, सोमवार: बांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान, रोज बोल, साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

29 जून, शनिवार: पाकिस्तान वर्सेज अफगानिस्तान, हेडिंग्ले, लीड्स (दोपहर 3:00 बजे)

4 जुलाई, गुरुवार: अफगानिस्तान वर्सेज वेस्टइंडीज, हेडिंग्ले, लीडस (दोपहर 3:00 बजे)

अफगानिस्तान की टीम: गुलबदिन नैब (कप्तान), नूल अली जदरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजिबुल्लाह जदरान, सैमुल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब-उर-रहमान।

Open in app