ICC World cup 2019 Afghanistan Team Full Schedule: जानिए अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल और टीम

ICC World cup 2019 Afghanistan Team Full Schedule: 2015 में ग्रुप स्टेज तक के छोटे से सफर में मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने 6 मुकाबले खेले, जिसमें से 5 गंवा दिए, जो एकमात्र जीत मिली, वो थी स्कॉटलैंड के खिलाफ।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 22, 2019 07:08 AM2019-05-22T07:08:06+5:302019-05-22T07:08:06+5:30

World cup 2019 Afghanistan Team Full schedule pdf, squads, time table, match stadium venue list in Hindi | ICC World cup 2019 Afghanistan Team Full Schedule: जानिए अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल और टीम

ICC World cup 2019 Afghanistan Team Full Schedule: जानिए अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल और टीम

googleNewsNext

विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान 1 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ये टीम 1975 से 2003 तक के विश्व कप में आईसीसी की सदस्यता ना होने की वजह से क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना दावा पेश करने से वचिंत रहा।

साल 2007 और 2011 में अफगानिस्तान के पास आईसीसी की सदस्यता तो थी, लेकिन ये टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई ना कर सकी। 2015 में ग्रुप स्टेज तक के छोटे से सफर में मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने 6 मुकाबले खेले, जिसमें से 5 गंवा दिए, जो एकमात्र जीत मिली, वो थी स्कॉटलैंड के खिलाफ।

हालांकि इस वक्त अफगानिस्तान बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। इस टीम के पास असगर अफगान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी मुकाबले को पलटने का माद्दा रखते हैं।

अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल:

1 जून, शनिवार: अफगानिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल (शाम 6:00 बजे)

4 जून, मंगलवार: अफगानिस्तान वर्सेज श्रीलंका, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ (दोपहर 3:00 बजे)

8 जून, शनिवार: अफगानिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंड, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन (शाम 6:00 बजे)

15 जून, शनिवार: साउथ अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ (शाम 6:00 बजे)

18 जून, मंगलवार: इंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

22 जून, शनिवार: भारत वर्सेज अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

24 जून, सोमवार: बांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान, रोज बोल, साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

29 जून, शनिवार: पाकिस्तान वर्सेज अफगानिस्तान, हेडिंग्ले, लीड्स    (दोपहर 3:00 बजे)

4 जुलाई, गुरुवार: अफगानिस्तान वर्सेज वेस्टइंडीज, हेडिंग्ले, लीडस (दोपहर 3:00 बजे)

अफगानिस्तान: नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, सैमुल्लाह शेनवारी, गुलबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

Open in app