जुलाई में सीरीज, किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौर के लिए मजबूर नहीं करेंगे जेसन होल्डर

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उम्मीद है कि वह जुलाई में इस श्रृंखला को आयोजित करके अपना सत्र शुरू कर सकती है...

By भाषा | Published: May 19, 2020 04:00 PM2020-05-19T16:00:50+5:302020-05-19T16:00:50+5:30

Won’t be forcing any player to tour England, says Holder | जुलाई में सीरीज, किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौर के लिए मजबूर नहीं करेंगे जेसन होल्डर

जुलाई में सीरीज, किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौर के लिए मजबूर नहीं करेंगे जेसन होल्डर

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के बीच अपने खिलाड़ियो को तीन टेस्ट मैचों के इंग्लैंड के दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। वेस्टइंडीज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार जून से इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला खेली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण इस श्रृंखला को स्थगित करना पड़ा।

होल्डर ने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा, ‘‘कोई भी कदम उठाने हुए प्रत्येक खिलाड़ी को सहज होना चाहिए। स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर हमें इंग्लैंड में खेलने जाना है तो ऐसा करना सुरक्षित होना चाहिए। मेरे नजरिए से देखा जाए तो निश्चित तौर पर मैं किसी को भी कहीं भी जाने के लिए बाध्य नहीं करूंगा।’’

पिछले हफ्ते ईसीबी के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि उन्हें ऐसा माहौल तैयार करना होगा जहां वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों ब्रिटेन का दौरा करते हुए सुरक्षित महसूस करें।

जाइल्स ने आश्वासन दिया था कि कोई भी फैसला करने से पहले जोखिम का पूरी तरह से आकलन किया जाएगा। होल्डर ने कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हमें आश्वासन दिया है कि हम तभी इंग्लैंड जाएंगे अगर उन्हें लगता है कि हमारा खेलना सुरक्षित है।’’

होल्डर ने दोहराया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहली प्राथमिकता सभी की सुरक्षा है। हमें आश्वासन दिया गया है कि दौरा तभी संभव होगा जब क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिए ईसीबी के उठाए कदमों से सभी लोग सहज होंगे।’’

Open in app