IND vs SL: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खोला राज, सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद श्रीलंका से क्यों सचेत रहेगी टीम इंडिया

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेगी और इस मैच के बाद सेमीफाइनल पर ध्यान देगी

By भाषा | Published: February 28, 2020 04:06 PM2020-02-28T16:06:01+5:302020-02-28T16:08:32+5:30

Women's T20 World Cup: Will take Sri Lanka seriously, Will shift focus to semifinal after this match: Harmanpreet Kaur | IND vs SL: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खोला राज, सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद श्रीलंका से क्यों सचेत रहेगी टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भारतीय टीम श्रीलंका को हल्के में कतई नहीं लेगी

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगीभारत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड को हराकर पहुंच चुका है सेमीफाइनल मेंं

मेलबर्न: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को गंभीरता से लेगी और उसके बाद ही सेमीफाइनल पर ध्यान देगी। भारत लगातार तीन जीत दर्ज करके पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि हमने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन तब भी अगला मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण है। हम श्रीलंका को गंभीरता से लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं जानती हूं कि उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है लेकिन दोनों मैचों में वे जीत की स्थिति में थे। हम सेमीफाइनल के बारे में सोचने से पहले इस मैच को गंभीरता से लेंगे।’’

शनिवार को श्रीलंका पर जीत से भारत का ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पक्का हो जाएगा। श्रीलंका की शशिकला श्रीवर्धना ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक जुझारूपन दिखाया हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। शशिकला टूर्नामेंट के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने अगले दो मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसे जीत में नहीं बदल पाये। भारत के खिलाफ भी हमें पिछले मैचों के अच्छे प्रदर्शन को दोहराना होगा लेकिन साथ ही गलतियों से भी पार पाना होगा विशेषकर क्षेत्ररक्षण में।’’ 

Open in app