Women's T20 World Cup: पाकिस्तान ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर चौंकाया, अभियान का शानदार आगाज

Women's T20 World Cup: पाकिस्तानी महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में गत चैंपियन वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

By भाषा | Published: February 27, 2020 08:29 AM2020-02-27T08:29:22+5:302020-02-27T08:29:22+5:30

Women's T20 World Cup: Pakistan beat West Indies by eight wickets | Women's T20 World Cup: पाकिस्तान ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर चौंकाया, अभियान का शानदार आगाज

पाकिस्तान ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को दी 8 विकेट से मातविंडीज टीम 124 रन ही बना सकी, पाक ने 10 गेंदें बाकी रहते ही हासिल की जीत

कैनबरा: कप्तान बिस्मा मरूफ की नाबाद 38 रन की पारी से पाकिस्तान ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दी। डायना बेग की तेज गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को दो झटके दिये।

इसके बाद वेस्टइंडीज ने स्टैफनी टेलर (43) और शेमेन कैम्पबेल (43) की मदद से सात विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिये सलामी बल्लेबाज जावेरिया खान और मुनीबा अली (25) ने पहले विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी।

इसके बाद कप्तान मरूफ ने नाबाद 38 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 10 गेंद रहते जीत हासिल की। जावेरिया खान ने 35 रन की पारी खेली जबकि निदा डार 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

इससे पहले डायना बेग, ऐमान अनवर और नादिया डार की शआनदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन के स्कोर पर रोक दिया। वेस्टइंडीज के लिए स्टैफनी टेलर ने 43 और शेमाने कैम्पेबेल ने 43-43 रन की पारियां खेलीं।

Open in app