4 नवंबर से महिला टी20 का आगाज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधवी और मिताली राज होंगी कप्तान

खिलाड़ी 22 अक्टूबर को यूएई रवाना हो सकती हैं जहां उन्हें आईपीएल टीमों की तरह छह दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। इसके बाद वे जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेंगी।

By भाषा | Published: October 11, 2020 02:12 PM2020-10-11T14:12:10+5:302020-10-11T14:12:10+5:30

Women T20 Challenge Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana and Mithali Raj to lead sides in UAE | 4 नवंबर से महिला टी20 का आगाज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधवी और मिताली राज होंगी कप्तान

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsइसका उद्घाटन मैच चार नवंबर को पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। महिला टी20 चैलेंज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के दौरान खेला जाता है। टूर्नामेंट आईपीएल के तीन स्थानों में से किस स्थान पर खेला जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है।

अनुभवी मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अपने आक्रामक तेवरों के लिये मशहूर हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच होने वाले महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रमश: वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की अगुवाई करेंगी। महिला टी20 चैलेंज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के दौरान खेला जाता है। 

इसका उद्घाटन मैच चार नवंबर को पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल चार मैच होंगे और फाइनल नौ नवंबर को होगा। इसमें भारत की चोटी की खिलाड़ियों के अलावा विदेशों की कुछ शीर्ष खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इनमें वेस्टइंडीज की डींड्रा डोटिन, इंग्लैंड की डेनियली वाइट और सोफी एक्लेस्टोन भी शामिल हैं। 

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी चार मैचों के इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।’’ इस बार टूर्नामेंट में थाईलैंड की एक खिलाड़ी नथाकन चैथम भी खेलती हुई दिखेंगी। उन्होंने महिला टी20 विश्व कप में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जड़कर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। 

कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवालिया निशान लग गया था लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया था कि आईपीएल प्लेऑफ के दौरान यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भारत की लगभग 30 खिलाड़ियों को तीन टीमों की इस प्रतियोगिता के लिये मुंबई में इकट्ठा होने के लिये कहा गया है। खिलाड़ी एक सप्ताह से अधिक समय तक पृथकवास पर रहेंगी और इस दौरान उनका कई बार परीक्षण किया जाएगा। 

खिलाड़ी 22 अक्टूबर को यूएई रवाना हो सकती हैं जहां उन्हें आईपीएल टीमों की तरह छह दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। इसके बाद वे जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट आईपीएल के तीन स्थानों में से किस स्थान पर खेला जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन पूरी संभावना है कि इसका आयोजन शारजाह में किया जाएगा जहां का मैदान दुबई और अबुधाबी की तुलना में अपेक्षाकृत छोटा है। 

टीमें इस प्रकार हैं : 

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक। 

ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चैथम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

 वेलोसिटी :मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहाँआरा आलम, एम अनघा। 

कार्यक्रम इस प्रकार है: 

04/11/2020 - सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी 
05/11/2020 - वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र्स
 07/11/2020 - ट्रेलब्लेज़र्स बनाम सुपरनोवाज 
09/11/2020 – फाइनल 

Open in app