IPL: बीसीसीआई ने किया महिला आईपीएल टीम के खिलाड़ियों का ऐलान, जानें किस टीम में किसे मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिनी महिला आईपीएल के लिए तीनों टीमों के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: April 26, 2019 12:31 AM2019-04-26T00:31:09+5:302019-04-26T00:31:09+5:30

Women IPL: BCCI Announces teams for Women's T20 Challenges | IPL: बीसीसीआई ने किया महिला आईपीएल टीम के खिलाड़ियों का ऐलान, जानें किस टीम में किसे मिला मौका

IPL: बीसीसीआई ने किया महिला आईपीएल टीम के खिलाड़ियों का ऐलान, जानें किस टीम में किसे मिला मौका

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिनी महिला आईपीएल के लिए तीनों टीमों के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज छह से 11 मई के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी20 चैलेंज में टीमों की अगुवाई करेंगी, जिसे महिला मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज, स्मृति मंधना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली राज वेलोसिटी टीम की कप्तानी करेंगी। टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी। 

प्रत्येक टीम में 13-13 खिलाड़ी हैं, जिसमें चार-चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन सुपरनोवाज टीम के, बिजु जॉर्ज ट्रेलब्लेजर्स के और भारतीय कप्तान ममता मेबन वेलोसिटी टीम की कोच होंगी।

टूर्नामेंट का पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच छह मई को, दूसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच आठ मई को तथा तीसरा मैच सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच नौ मई को खेला जाएगा। जबकि इस मिनी आईपीएल का फाइनल मैच 11 अप्रैल को जयपुर में टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई में महिलाओं का एक प्रदर्शनी मैच रखा गया था, जिसमें दो टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान एक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Trailblazers) और दूसरी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Supernovas) थीं। हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को तीन विकेट से हराया था।

टीमें इस प्रकार हैं :

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर)।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वाइट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहांआरा आलम (बांग्लादेश), कोमल झांझड, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति। (भाषा से इनपुट)

Open in app