...जब भीड़ ने एयरपोर्ट पर क्रिस गेल को घेरा, साथी खिलाड़ी ने बयां की दास्तां

टी20 विश्व कप-2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज की थी। कार्लोस ब्रैथवेट ने अंतिम ओवर में चार छक्के जड़कर पासा पलट दिया था।

By भाषा | Published: April 13, 2020 08:18 AM2020-04-13T08:18:58+5:302020-04-13T08:18:58+5:30

WI's Brathwaite: Was treated like Gayle in India after 2016 World T20 win | ...जब भीड़ ने एयरपोर्ट पर क्रिस गेल को घेरा, साथी खिलाड़ी ने बयां की दास्तां

...जब भीड़ ने एयरपोर्ट पर क्रिस गेल को घेरा, साथी खिलाड़ी ने बयां की दास्तां

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने रविवार को कहा कि 2016 में जब इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के जड़कर उन्होंने अपनी टीम को विश्व टी20 में खिताब दिलाया था, उसके बाद भारत में उन्हें क्रिस गेल की तरह का सम्मान दिया गया था। छह गेंद में 19 रन की दरकार थी और ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंद पर चार छक्के जड़े थे।

ब्रेथवेट ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली-एनसीआर के एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट धर्म है। मुझे याद है कि हवाईअड्डे पर क्रिस (गेल) को भीड़ ने घेर लिया था। लेकिन विश्व कप के बाद जब मैं दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिये खेलने गया तो मेरे साथ भी ऐसा हुआ था।’’

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। लेकिन देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल इसका आयोजन संभव नहीं लग रहा है।

Open in app