IND vs AUS: जीत के बाद विराट कोहली का खुलासा, कहा- धवन की चोट के बाद...

कप्तान को यकीन था कि उनके जैसी अनुभवी टीम चोटिल शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भी लक्ष्य का पीछा कर लेगी।

By भाषा | Published: January 20, 2020 09:57 AM2020-01-20T09:57:51+5:302020-01-20T09:57:51+5:30

Winning satisfying as Smith, Warner and Labuschagne are there: Virat Kohli after Bengaluru win | IND vs AUS: जीत के बाद विराट कोहली का खुलासा, कहा- धवन की चोट के बाद...

IND vs AUS: जीत के बाद विराट कोहली का खुलासा, कहा- धवन की चोट के बाद...

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘बहुत संतोष ’ है कि उनकी टीम ने वनडे श्रृंखला में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लॉबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं। 

कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार से बेहतर है। इसमें स्टीव, डेविड और मार्नस है। इसकी गेंदबाजी शानदार है। हम पिछली श्रृंखला में आखिरी तीन मैच हार गए थे लेकिन यहां पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना अधिक संतोषजनक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां से आगे ही बढ़ना चाहते हैं। पिछले साल घरेलू श्रृंखला हारने के बाद यहां इस तरह वापसी करना शानदार है।’’ 

कप्तान को यकीन था कि उनके जैसी अनुभवी टीम चोटिल शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भी लक्ष्य का पीछा कर लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अनुभव की कमी नहीं है। शिखर की कमी खली लेकिन रोहित और मैं थे। हमें अच्छी शुरुआत मिली। केएल राहुल के आउट होने के समय हालात कठिन थे लेकिन तभी अनुभव काम आया।’’

Open in app