World Cup: पांच टीमें जीत चुकी हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी और पांच को है पहले खिताब का इंतजार, देखें विनर्स की लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।

By सुमित राय | Published: May 11, 2019 07:25 AM2019-05-11T07:25:59+5:302019-05-11T07:25:59+5:30

Winners List of ICC Cricket World Cup History | World Cup: पांच टीमें जीत चुकी हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी और पांच को है पहले खिताब का इंतजार, देखें विनर्स की लिस्ट

इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक होगा वर्ल्ड कप का आयोजन

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी विश्व कप में इस साल 10 टीमें भाग ले रही हैं।पांच ऐसी टीमें है जो कभी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई हैं।वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।

ICC World Cup 2019:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस साल भारत और मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत तीसरी बार और इंग्लैंड पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।

इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन टीमों पांच ऐसी टीमें है जो कभी भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, जबकि 5 टीमें पहले चैंपियन बन चुकी हैं।

सालविजेतामैच रिजल्टरनरअप
2015ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरायान्यूजीलैंड
2011इंडियाभारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरायाश्रीलंका
2007ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रनों से हरायाश्रीलंका
2003ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हरायाइंडिया
1999ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरायापाकिस्तान
1996श्रीलंकाश्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरायाऑस्ट्रेलिया
1992पाकिस्तानपाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हरायाइंग्लैंड
1987ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरायाइंग्लैंड
1983इंडियाभारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरायावेस्टइंडीज
1979वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रनों से हरायाइंग्लैंड
1975वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरायाऑस्ट्रेलिया

11 मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के 48 मैच

टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस साल वर्ल्ड कप के 48 मैच में इंग्लैं और वेल्स के 11 स्टेडियम में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जानें क्या है इन स्टेडियम की खासियत और इतिहास।

Open in app