केमार रोच ने बरपाया कहर, टेस्ट में महज 17 रन देकर झटके इतने विकेट

Windies vs England: मेजबान वेस्टइंडीज की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की टीम 30.2 ओवर में आउट हो गई। आलम ये रहा कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 25, 2019 12:54 PM2019-01-25T12:54:54+5:302019-01-25T12:54:54+5:30

Windies vs England, 1st Test: Fast-bowler Kemar Roach takes five wickets for 17 runs | केमार रोच ने बरपाया कहर, टेस्ट में महज 17 रन देकर झटके इतने विकेट

केमार रोच ने बरपाया कहर, टेस्ट में महज 17 रन देकर झटके इतने विकेट

googleNewsNext

WI vs ENG, 1st Test: केमार रोच ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके इंग्लैंड को पहले टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज के पास अब कुल 339 रन की बढ़त हो गई है। दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिसमें 18 विकेट गिरे।

मेजबान टीम के पहली पारी के 289 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 30.2 ओवर में आउट हो गई। आलम ये रहा कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके। रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। इस दौरान उनके 7 ओवर मेडन रहे। कप्तान जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड ने इस मैच में अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड को छोड़कर सैम कुरेन को अंतिम एकादश में शामिल किया था, जो गलत फैसला साबित हुआ।

इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 30 रन था, जिसके बाद रोच ने कहर बरपाना शुरू किया। होल्डर ने जो रूट (4) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया। बेन स्टोक्स को रोच ने इसी अंदाज में पवेलियन भेजा जबकि मोईन अली फाइन लेग पर जोसेफ को कैच देकर लौटे। इंग्लैंड ने पांच रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये। होल्डर ने हालांकि फालोआन देने की बजाय इंग्लैंड को दूसरी पारी खेलने के लिए बुलाया।

Open in app